Cockroaches removal tips: किचन (kitchen tips)घर की वो जगह है जहां साफ सफाई बहुत जरूरी है. यूं तो खाना बनाने के बाद किचन की सफाई होती है लेकिन कई बार कुछ जगहों पर कॉकरोज (cockroaches)आ जाते हैं और फिर किचन में घमासान मच जाता है. खासतौर पर बरसात के मौसम में अक्सर किचन में कॉकरोच दिखने लगते हैं. ये ना केवल घिन पैदा करते हैं बल्कि सेहत के लिए भी खतरनाक है. ऐसे में आप बाजार से कॉकरोच मारने और भगाने वाला प्रोडक्ट लाते हैं. लेकिन अगर इससे भी कॉकरोच दफा नहीं हो रहे हैं तो कुछ खास टिप्स आपके किचन से कॉकरोच भगाने में मदद कर सकते हैं. चलिए आज ऐसे ही कुछ टिप्स (cockroaches removal tips)आपके साथ साझा करते हैं.
किचन से कॉकरोच भगाने के टिप्स | Tips to remove cockroaches from kitchen
- शेफ पंकज भदौरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कॉकरोच भगाने के कुछ खास टिप्स बताए हैं. इनका यूज करके आप जिद्दी कॉकरोज का खात्मा कर सकते हैं. थोड़ा सा बोरिक पाउडर लीजिए और उसमें थोड़ी सी पिसी हुई चीनी मिला लीजिए. इस पाउडर को किचन में वहां फैला दीजिए जहां कॉकरोच आते हैं. कुछ ही दिन में सभी कॉकरोच का काम तमाम हो जाएगा.
- अगर बोरिक पाउडर नहीं मिल रहा है और आपके घर में बेकिंग पाउडर है तो भी आपका काम बन जाएगा. बेकिंग पाउडर में थोड़ी सी पिसी हुई चीनी मिलाकर कॉकरोच वाली जगहों पर डाल दीजिए. कुछ ही समय में कॉकरोच आपके किचन से दूर हो जाएंगे. आप चाहें तो इस पाउडर की गोलियां बनाकर भी किचन के छिपे हुए उन कोनों में डाल सकते हैं जहां ज्यादा कॉकरोच आते हैं.
- आपके किचन में मसालों की सेल्फ में लौंग रखी होगी. लौंग के कुछ टुकड़े किचन के कौनों और सेल्फ में रख दीजिए. इसकी महक से कॉकरोच भाग जाएंगे. इसके अलावा पुदीने की पत्तियों के इस्तेमाल से भी कॉकरोच भाग जाते हैं. आप चाहें तो बाजार से लौंग का तेल और पुदीने का तेल उन जगहों पर छिड़क दीजिए जहां ज्यादा कॉकरोच आते हैं. नीम का तेल भी अपनी कड़वी महक के चलते कॉकरोच को नापसंद होता है. नीम का तेल लौंग या पुदीने के तेल में मिलाकर वहां छिड़क दीजिए जहां कॉकरोच आते हैं. फिर देखिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं