विज्ञापन

पहली बार कराने जा रहे हैं Hair Color तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, हेयर एक्सपर्ट ने कहा बाद में नहीं पड़ेगा पछताना

Hair Color इन दिनों काफी ट्रेंड में है. हालांकि, बालों में कलर कराने से पहले कुछ खास बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. यहां हम आपको 4 ऐसी ही बातों के बारे में बता रहे हैं-

पहली बार कराने जा रहे हैं Hair Color तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, हेयर एक्सपर्ट ने कहा बाद में नहीं पड़ेगा पछताना
हेयर एक्सपर्ट बताते हैं, 4 बातों को ध्यान में रखकर आप हेयर कलर के बाद होने वाले नुकसान से बच सकते हैं.

Hair Color Mistakes: बालों को कलर कराना इन दिनों काफी ट्रेंड में है. लोग अपने लुक को चेंज करने या ज्यादा स्टाइलिश दिखने के लिए हेयर कलर कराना पसंद करते हैं. हालांकि, इस दौरान कई बार वे कुछ ऐसी गलतियां (Hair Color Mistakes) कर बैठते हैं, जिसके चलते उन्हें बाद में नुकसान झेलने पड़ते हैं. ऐसे में अगर आप भी हेयर कलर कराने का प्लान बना रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. यहां हम आपको एक्सपर्ट द्वारा बताई गईं कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप हेयर कलर से होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर मशहूर डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर एक्सपर्ट अंकुर सरीन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे बताते हैं, हेयर कलर कराने से पहले 4 बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. आइए जानते हैं इनके बारे में-

टिप नंबर 1- सही कलर चुनें (Choose the Right Color)

हेयर एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप बालों को कलर कराने का सोच रहे हैं, तो इसके लिए अपने बालों के रंग से मिलता-जुलता कलर चुनें. इससे अलग लाइट शेड़ के मुकाबले डार्क हेयर कलर चुनना ज्यादा अच्छा होता है. 

Shah Rukh Khan के डेंटिस्ट ने बताया किस टाइम करना चाहिए ब्रश, जानें दांतों की सफाई के लिए कितने मिनट तक ब्रश करना है जरूरी

टिप नंबर 2- पैच टेस्ट (Patch Test)

बालों को कलर कराने से पहले हेयर एक्सपर्ट पैच टेस्ट को जरूरी बताते हैं. इसके लिए अपने कान के पीछे की स्किन पर थोड़ी मात्रा में हेयर कलर लगाएं. अगर ऐसा करने पर आपको जलन, खुजली का एहसास हो या रेडनेस दिखे, तो कलर कराने से बचें. इस कलर को बालों में लगाने से आपको स्कैल्प पर एलर्जी हो सकती है. 

टिप नंबर 3- सूरज से बचें (Sun Protection)

बालों को कलर कराने के बाद डॉ. सरीन धूप से बचने की सलाह देते हैं. ऐसे में घर से बाहर निकलते समय हर बार स्कार्फ, टोपी या कैप जरूर पहनें. 

टिप नंबर 4- कितनी देर छोड़े बालों में रंग? (How long should you keep hair color on?)

हेयर एक्सपर्ट बालों में कलर लगाने के बाद इसे बहुत देर तक नहीं छोड़ने की सलाह देते हैं. इससे अलग बालों में कलर केवल उतनी देर रखें, जितना पैकेट पर लिखा हो. ऐसे में हेयर कलर से पहले इसके लेबल को ध्यान से पढ़ें. 

इन 4 बातों को ध्यान में रखकर आप हेयर कलर के बाद होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: