विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2022

सफेद बालों को जड़ से काला करने के लिए घर पर बनाएं हेयर कलर, इन पत्तों से तैयार डाई से मिलेंगे Black Hair

White Hair Home Remedies: बात जब सफेद बालों को काला करने की आती है तो ये पत्ते कमाल का असर दिखाते हैं. इन पत्तों के इस्तेमाल के बाद बाजार की डाई को भूल जाएंगे आप. 

सफेद बालों को जड़ से काला करने के लिए घर पर बनाएं हेयर कलर, इन पत्तों से तैयार डाई से मिलेंगे Black Hair
Natural Hair Dye: इस तरह सफेद बाल हो जाएंगे काले. 

White Hair: बालों के सफेद होने की समस्या आम है जिससे अनेक लोगों को दोचार होना पड़ता है. बहुत से लोगों को बालों की सफेदी अच्छी नहीं लगती और वे काले बाल (Black Hair) पाने के लिए तरह-तरह के जतन करने लगते हैं. बाजार में मिलने वाले हेयर डाई (Hair Dye) या तो बहुत महंगे आते हैं या फिर सस्ते और बिना क्वालिटी के. कई हेयर डाई सिर्फ बालों को ही काला नहीं करते बल्कि माथे और स्कैल्प को भी काला रंग देते हैं. इन दिक्कतों से बचने का सबसे अच्छा तरीका है घर पर मेथी के पत्तों (Fenugreek Leaves) से बना हेयर कलर. मेथी (Methi) सफेद बालों को सिर्फ काला ही नहीं करती बल्कि उन्हें मजबूती भी देती है. आइए मेथी से हेयर डाई बनाना सीखें. 


सफेद बालों के लिए मेथी के पत्ते | Fenugreek Leaves For White Hair 

मेथी में प्रोटीन, वसा, कैल्शियम, आयरन, फाइबर और माइग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इन पत्तों से तैयार हुए हेयर डाई से सफेद बाल काले और घने दिखने लगेंगे. इसे तैयार करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो किया जा सकता है. 

  1. एक कप ताजे मेथी के पत्ते, मेहंदी (Mehndi) और इंडिगो पाउडर यानी नील का पाउडर लें. 
  2. अब इसमें एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच ही हेयर कंडीशनर मिला लें. आप किसी भी तरह के हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  3. अब पानी डालकर पेस्ट बना लें. 
  4. इस तैयार हेयर डाई को साफ बालों पर अच्छी तरह ब्रश की मदद से लगा लें और बालों पर कम से कम 3 घंटे लगा रहने दें. 
  5. 3 घंटे बाद बालों को धो लें, आपको बाल काले नजर आएंगे. 

यह तरीका भी आएगा काम 


सफेद बालों को काला करने के लिए मेथी के पत्ते ही नहीं बल्कि मेथी के बीज (Fenugreek Seeds) भी बेहद काम आते हैं. लगभग 3 चम्मच मेथी के बीजों को रातभर पानी में डुबोए रखें और अगली सुबह महीन पीस लें. अब इस मिश्रण में एक चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच ही बादाम का तेल मिलाएं. इस हेयर मास्क (Hair Mask) को अपने बालों पर अच्छी तरह लगाकर आधा घंटा रखें. यह बालों को सफेद होने से बचाने में कारगर है.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com