विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2018

पिता, कृपया ध्यान दें! ये 1 चीज़ आपके बच्चों के दिमाग को बना रही है कमज़ोर

पिता का हर बात पर परेशान होना, घर या बाहर की जिम्मेदारियां संभालते-संभालते तनाव में आना आपके बच्चों के दिमाग के विकास को प्रभावित कर सकता है.

पिता, कृपया ध्यान दें! ये 1 चीज़ आपके बच्चों के दिमाग को बना रही है कमज़ोर
पिता के तनाव से बच्चों के दिमाग पर असर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक नए शोध का दावा
पिता के शुक्राणुओं को बदल रही है ये चीज़
इससे बच्चे के दिमाग का विकास बाधित
नई दिल्ली: पिता, कृपया ध्यान दें! आपका हर बात पर परेशान होना, घर या बाहर की जिम्मेदारियां संभालते-संभालते तनाव में आना आपके बच्चों के दिमाग के विकास को प्रभावित कर सकता है. एक नए शोध में यह दावा किया गया है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, तनाव पिता के शुक्राणुओं को बदल देता है, जिससे बच्चे के दिमाग का विकास बाधित हो सकता है. 

शोधकर्ताओं ने कहा है कि नया शोध बच्चों के दिमाग के विकास में पिता की भूमिका की बेहतर समझ प्रदान करता है. 

दूध नहीं पसंद? तो बच्चों और बड़ों को पिलाएं ये 5 तरह के Milk

इससे पहले, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल के शोधकर्ताओं ट्रेसी बेल व अन्य ने नर चूहों पर किए गए प्रयोग में पाया कि उसके क्रोनिक तनाव का मुख्य कारण उसके पिता के शुक्राणु में हुआ जेनेटिक मैटेरियल माइक्रोआरएनए में हुआ उत्परिवर्तन है. यह जीन प्रोटीन की कार्यप्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. 

एग्जाम के दौरान बच्चों को पिलाएं ये 5 ड्रिंक्स, बढ़ेगी दिमागी शक्ति और कम होगा स्ट्रेस

अब शोधकर्ताओं ने इन माइक्रोआरएनए में हुए बदलाव के संबध में नई जानकारियां हासिल की हैं. पिता के शुक्राणुओं के माइक्रोआरएनए में हुए परिवर्तन का मुख्य कारण तनाव है. 

इस शोध के परिणाम को ऑस्टिन में हुए एएएएस 2018 सालाना सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया.

क्या आपका बच्चा भी शर्माता हैं? मार-पीटकर नहीं इस तरह से बनाएं Smart

शोधकर्ताओं ने यह भी कहा कि पिता के जोखिम और बच्चों में बीमारी के जोखिम के बीच संबंधों के बारे में अधिक जानकारी हासिल कर इन विकारों को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं, जिससे इनका पता लगाने और इन्हें रोकने में कामयाबी मिलेगी.

INPUT - IANS

देखें वीडियो - क्यों होता है बच्चों में डिप्रेशन
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com