विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 18, 2020

Father’s Day 2020: फार्दस डे पर अपने पापा को भेजें ये मैसेज और विश करें हैप्पी फार्दर्स डे

Happy Father’s Day: इस साल फादर्स डे (Father's Day) 21 जून को मनाया जा रहा है. तो इस दिन अपने पिता को विश (Father's Day wishes) करना ना भूलें और उन्हें यहां दिए गए मैसेज भेजें.

Read Time: 3 mins
Father’s Day 2020: फार्दस डे पर अपने पापा को भेजें ये मैसेज और विश करें हैप्पी फार्दर्स डे
2020 Father’s Day: फादर्स डे विशेज
नई दिल्ली:

Father's Day 2020: अगर आप हर दिन अपने पापा को स्पेशल महसूस नहीं करा पाते हैं या फिर काम की वजह से बहुत बिजी रहते हैं तो इस फादर्स डे उन्हें स्पेशल फील कराएं और फादर्स डे (Happy Father's Day) विश करें. यह दिन हस साल जून के तीसरे रविवार (3rd Sunday of June) को मनाया जाता है. इस साल फादर्स डे (Father's Day) 21 जून को मनाया जा रहा है. तो इस दिन अपने पिता को विश (Father's Day wishes) करना ना भूलें और उन्हें यहां दिए गए मैसेज भेजें. साथ ही अपने पापा को तोहफे दें या फिर कोरोनावायरस के चलते घर में उनका पसंदीदा खाना बनाएं. या केक बेक करें.

पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है
पिता के साथ से हर राह आसान होती है
Happy Father's Day

l2js50qo

अजीज़ भी वो है, नसीब भी वो है
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िंदगी
क्योंकि खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है
Happy Father's Day

23pv5mqg

एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है
पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं
और निस्वार्थ प्यार करते हैं
फादर्स डे के शुभ अवसर की शुभकामनाएं

g8ju8an

मेरी छोटी-सी खुशी के लिए सब
कुछ सहन कर जाते हैं मेरे पापा
हर लड़की का पहला प्यार होते हैं उसके पापा
शौक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं
अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते हैं
बाजार में सब कुछ मिलता है बस
मां बाप का प्यार नहीं मिलता

qrurhf7

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है
मेरा साहस, मेरी इज्ज़त, मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता

16qr7glg

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
ज़िंदगी को तरसा के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख बच्चों का खुद पे वो सह लेते हैं
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है

ukvk36t8

मंजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी-सी जिंदगी की फ़िक्र बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमें
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है

3eq9s4ig

गर मैं रास्ता भटक जाऊं
मुझे फिर राह दिखाना
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला
Love You dad

7bsdhf8g

हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा
मेरे लिए खुशियां लाते हैं मेरे पापा
जब मैं रूठ जाती हूं
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा
गुड़ियां हूं मैं पापा की
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा

0qdf9jqg

मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान हैं
किसी शख्स के वजूद की 'पिता' ही पहली पहचान है
हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है
कि उसके पापा मुस्कराते रहें
Happy Father's Day

7ibu9q2

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
घुटनों तक लंबी चोटी चाहिए तो नारियल तेल में इन पत्तों को मिलाकर लगा लें बालों पर, हेयर ग्रोथ हो जाएगी दोगुनी
Father’s Day 2020: फार्दस डे पर अपने पापा को भेजें ये मैसेज और विश करें हैप्पी फार्दर्स डे
अदरक का जूस पीने का है गजब फायदा, वेट कंट्रोल से लेकर पाचन ठीक रखने जैसी 5 चीजों में पहुंचाता है बेनेफिट्स
Next Article
अदरक का जूस पीने का है गजब फायदा, वेट कंट्रोल से लेकर पाचन ठीक रखने जैसी 5 चीजों में पहुंचाता है बेनेफिट्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;