Father's Day Quotes in Hindi: माता-पिता किसी भी बच्चे के जीवन में अहम भूमिका रखते हैं. इसी वजह से हर साला मदर्स डे के साथ-साथ फादर्स डे (Father's Day 2020) भी मनाया जाता है. फादर्स डे जून के तीसरे रविवार (3rd Sunday of June) को मनाया जाता है और इस पिताओं (Daddy Special Day) को समर्पित यह खास दिन 21 जून यानी कि आज मनाया जा रहा है. वैसे तो आप चाहें साल के किसी भी दिन अपने पेरेंट्स को स्पेशल फील करा सकते हैं लेकिन फादर्स डे (Father's Day) खासतौर पर पिताओं को समर्पित है. ऐसे में आप उन्हें गिफ्ट्स देने के साथ-साथ फादर्स डे के मैसेज (Father's Day Messages) भेजना न भूलें. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार मैसेज लाए हैं, जिन्हें आप अपने पिता को भेज सकते हैं और उन्हें फादर्स डे विश कर सकते हैं.
आप चाहें तो अपने फेसबुक और व्हॉट्सएप के स्टेटस पर भी ये मैसेज लगा सकते हैं और पिता को फादर्स डे (Father's Day Status) की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा
Love you papa…Happy father's डे
मेरी छोटी-छोटी ख्वाइश पर तुम जान लुटाते हो पापा
परमात्मा का दूसरा रूप पिता है Happy Father's Day
अब मैं कोई ज़िद नहीं करती पापा
क्योंकि आप जो नहीं आते मेरी ज़िद पूरी
करने और मुझे मनाने miss you papa
…love you alott
पापा आप मेरा वो गुरूर हैं जो
कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता
Happy Father's Day
पापा का आशीष बनाता है, बच्चे का जीवन सुखदाई
पर बच्चे भूल ही जाते हैं, यह कैसी आंधी है आई
मां बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं
एक आप कभी बड़े नहीं होते
दूसरा मां बाप कभी बूढ़े नहीं होते
Love you mom dad
दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और
दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फिक्र वो
शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता
Happy fathers day
प्यारे पापा सच्चे पापा बच्चों के संग बच्चे पापा
करते हैं पूरी हर इच्छा मेरे सबसे अच्छे पापा
हैप्पी फादर्स डे
मेरे खुदा तेरा शुक्रिया
मेरे खुदा तेरा करम
मेरे लिए सबसे बड़ी मेरे अब्बा की मोहब्बत
यही दुआ है कि उसका रहे मुझपे करम
Happy Father's day
चाहे कितने अलार्म लगा लो
सुबह उठने के लिए
पापा की एक आवाज़ ही काफ़ी है
Happy Fathers Day
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया
Happy Fathers Day
मैं दिखती हूं मां जैसी सब कहते हैं…सब कहते हैं
सच कहते हैं…पर मैं हूं अपने पापा की बेटी
Happy Fathers Day
मां बाप ज़िन्दगी के पेड़ की जड़ है.
Happy Fathers Day
चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से
सबसे प्यारा कौन है? पापा मेरे पापा
Happy Fathers Day
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से
ना जाने पापा ने कौन-सी ऊंगली को पकड़कर चलना सिखाया था
Happy Father's Day
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी मां बाप के बिना गरीब होता है
Happy Fathers Day
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती
तंगी के आलम में भी
पापा की आंखें कभी नम नहीं होती
Happy Father's Day
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं.
Happy Fathers Day
मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
Happy Father's Day
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं