विज्ञापन

आईब्रो बनवाने से फेल हो गया लड़की का लिवर, डॉक्टर ने बताया कहां हुई थी गलती, आप भी Threading कराने से पहले इस बात का जरूर रखें ध्यान

Eyebrow threading could risk your liver: आईब्रो को शेप में लाने के लिए महिलाएं हर हफ्ते पार्लर जाकर थ्रेडिंग कराती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दौरान एक छोटी सी लापरवाही आपकी जान तक को खतरे में डाल सकती है? आइए जानते हैं कैसे-

आईब्रो बनवाने से फेल हो गया लड़की का लिवर, डॉक्टर ने बताया कहां हुई थी गलती, आप भी Threading कराने से पहले इस बात का जरूर रखें ध्यान
Threading कराने से पहले इस बात का जरूर रखें ध्यान

Eyebrow threading could risk your liver: फेशियल हेयर साफ करने के लिए थ्रेडिंग कराना बहुत आम बात है. खासकर आईब्रो को शेप में लाने के लिए महिलाएं हर हफ्ते पार्लर जाकर थ्रेडिंग कराती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दौरान एक छोटी सी लापरवाही आपकी जान तक को खतरे में डाल सकती है? इसे लेकर हेल्थ एजुकेटर और MBBS डॉक्टर अदिति धमीजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में डॉक्टर ने एक हैरान कर देने वाले मामले के बारे में बताया है. आइए जानते हैं इस बारे में- 

सोते समय मुंह से लार क्यों बहती है? जानें मुंह में लार आना कैसे बंद करें

क्या कहते हैं डॉक्टर?

डॉक्टर बताते हैं, बीते कुछ समय पहले एक चौंका देने वाला मामला सामने आया. 28 साल की एक लड़की अस्पताल पहुंची. लड़की की शिकायत थी कि उसे बहुत थकान महसूस हो रही है, उस्टी-मतली और आंखों में पीलापन की समस्या भी है. जब उसकी जांच हुई तो पता चला कि उसका लिवर फेल होने की स्थिति में है. हैरानी की बात यह थी कि उसे न तो शराब की लत थी, न ही वो कोई ऐसी दवा ले रही थी जो लिवर को नुकसान पहुंचाए. असली कारण था- ब्यूटी पार्लर में कराई गई आईब्रो थ्रेडिंग.

थ्रेडिंग से कैसे खराब हुआ लिवर?

डॉक्टर बताते हैं, कई पार्लर में पुराने और गंदे थ्रेड दोबारा इस्तेमाल किए जाते हैं. जब थ्रेडिंग की जाती है तो स्किन पर बहुत छोटे-छोटे कट यानी माइक्रो-कट्स बन जाते हैं. अगर वही धागा पहले किसी संक्रमित व्यक्ति पर इस्तेमाल हुआ हो, तो उसके खून के वायरस अगले व्यक्ति के शरीर में पहुंच सकते हैं. इससे हेपेटाइटिस B, हेपेटाइटिस C और यहां तक कि HIV जैसी खतरनाक बीमारी तक हो सकती है. अधिक परेशानी की बात यह है कि इनके लक्षण तुरंत नजर भी नहीं आते हैं. हफ्तों बाद जाकर आपको इस बारे में पता चलता है और तब तक शरीर के अंदर काफी नुकसान हो चुका होता है. इसलिए थ्रेडिंग कराने से पहले सावधानी बेहद जरूरी है.

पार्लर जाएं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

डॉक्टर कहते हैं, हमेशा सुनिश्चित करें कि थ्रेडिंग के लिए हर बार नया और साफ धागा इस्तेमाल हो. अगर पार्लर यह सुविधा न दे रहा हो तो ऐसे पार्लर से दूरी बना लें. हाइजीन और साफ-सफाई, ब्यूटी से कहीं ज्यादा जरूरी है. 

वहीं, अगर थ्रेडिंग के बाद लगातार थकान, शरीर में कमजोरी, उलझन, आंखों या त्वचा में पीलापन दिखे तो इसे नजरअंदाज न करें. तुरंत जांच करवाएं क्योंकि समय पर इलाज से बड़ी बीमारी से बचा जा सकता है.

खूबसूरत दिखना अच्छी बात है, लेकिन इसके लिए स्वास्थ्य को खतरे में डालना बिल्कुल गलत है. एक छोटी सी सावधानी आपको बड़ी बीमारी से बचा सकती है. ऐसे में अपने लिए हमेशा सुरक्षित पार्लर ही चुनें, साफ-सफाई पर सवाल उठाने में संकोच न करें और अपनी हेल्थ को प्राथमिकता दें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com