विज्ञापन

ऑफिस में दिखना है स्टाइलिश और कूल तो एक्सपर्ट के बताए ये 5 समर आउटफिट करिए फॉलो, हर कोई देखेगा पलटकर

इस आर्टिकल में इमेज कंसल्टेंट टीना वालिया (Tina Walia) के बताए कुछ कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप इस गर्मी ऑफिस में सबसे स्टाइलिश और कूल दिख सकती हैं. 

ऑफिस में दिखना है स्टाइलिश और कूल तो एक्सपर्ट के बताए ये 5 समर आउटफिट करिए फॉलो, हर कोई देखेगा पलटकर
Summer office look : आप वेस्ट कोट भी स्ट्रेट पैंट के साथ कैरी कर सकती हैं.

Stylish office summer look : ऑफिस में आपके कपड़े पहनने का आप अपने फैशन सेंस से प्रोफेशनल और स्टाइलिश दोनों लग सकती हैं. लेकिन इससे पहले आपको पता स्टाइल और खुद को प्रजेंट करने का तरीका आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ बयां कर देता है. होना चाहिए कि प्रोफेशनल और कैजुअल लुक में अंतर क्या होता है. दोस्तों या फिर परिवार के साथ जब आप हैंगआउट करने निकलते हैं, तो उस समय आप फंकी लुक कैरी कर सकते हैं, लेकिन ऑफिस में आप इसे कैरी करती हैं, तो यह अनप्रोफेशनल लग सकता है. वहीं, मौसम का भी ध्यान रखना होता ऑफिस आउटफिट चुनते समय. ऐसे में इस आर्टिकल में इमेज कंसल्टेंट टीना वालिया (Tina Walia) के ऑफिस वियर टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप इस गर्मी ऑफिस में सबसे स्टाइलिश और कूल दिख सकती हैं. 

समर ऑफिस लुक - Tina Walia's summer office look

टीना वालिया के अनुसार, गर्मियों में समर फ्रेंडली फैब्रिक ही चुनें. वहीं, रंगों की बात करें तो पेस्टल और लाइट कलर बेस्ट होता है. इन कलर्स के कपड़े पहनने से गर्मी का एहसास कम होता है. 

इसके अलावा आप अजरखा प्रिंट (ajrakha print sari n summer) की कॉटन साड़ी और सूट कैरी कर सकती हैं, जो आपको ऑफिस में बहुत स्टाइलिश दिखाती हैं. लिनेन फैब्रिक के ब्लेजर (linen blazer) भी आप कैरी कर सकती हैं. यह भी आपको परफेक्ट प्रोफेशनल लुक देता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

टीना ने आगे बताया कि आप वेस्टर्न प्रोफेशनल लुक में कलर फुल शर्ट और ब्लाउज प्लाजो या फिर स्ट्रेट लॉन्ग स्कर्ट के साथ टीम अप कर सकती हैं. इसमें आप बेहत एलीगेंट लगेंगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

यहां तक की फुल स्लीव्स वाली लॉन्ग ड्रेस भी आपको प्रोफेशनल दिखाने में पूरी मदद करती हैं. इसके अलावा आप वेस्ट कोट भी स्ट्रेट पैंट के साथ कैरी कर सकती हैं.  यह भी गर्मियों के ऑफिस लुक के लिए बेस्ट और समर फ्रेंडली भी है. 

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com