
Hema Malini Skin Care: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने 70 के दशक में अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया. वहीं, एक्टिंग से अलग अदाकारा अपनी खूबसरती को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती थीं. आज हेमा मालिनी भले ही 76 साल की हो गई हैं, लेकिन उनके चेहरे पर वही नूर बरकरार है. अब, उनकी बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) ने हेमा मालिनी की ग्लोइंग स्किन का राज बताया है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
स्किन केयर के लिए ये घरेलू नुस्खा अपनाती हैं हेमा मालिनी (Hema Malini Skin Care Tips)
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान ईशा देओल ने बताया, 'मम्मी (हेमा मालिनी) हमेशा अपने पास एक बोतल रखती थीं. इस बोतल में ग्लीसरिन और नींबू का मिश्रण होता था. जब भी वे शूटिंग से आती थीं, तो उस बोतल से ग्लीसरिन और नींबू का मिश्रण लेकर इसे अपने हाथ-पैर पर लगती थीं. मेरे पूछने पर उन्होंने बताया कि वे ऐसा टैनिंग से बचने के लिए करती हैं. शूटिंग के दौरान आपको लाइट में बहुत समय बिताना होता है, जिससे स्किन टैन हो जाती है. ऐसे में ये मिश्रण उन्हें टैन से बचाने में मदद करता है.'
Underarms को साफ और चमकदार कैसे बनाएं? स्किन की डॉक्टर से जानें सीक्रेट
क्या वाकई टैनिंग कम करता है ग्लीसरिन और नींबू का मिश्रण?मामले को लेकर हेल्थलाइन की एक रिपोर्ट बताती है, ग्लिसरीन स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है. यह एक ह्यूमेक्टेंट (Humectant) है, जो हवा से नमी को खींचकर आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है. यानी ग्लिसरीन लगाने से लंबे समय तक स्किन नमीयुक्त बनाए रखती है. इसके अलावा ग्लिसरीन एक एमोलिएंट (softening agent) भी है, जो त्वचा को मुलायम बनाता है, इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण भी होते हैं, जो त्वचा को हानिकारक बैक्टीरिया से बचाते हैं. इस तरह ग्लिसरीन आपकी स्किन को फायदा पहुंचाती है.
वहीं, बात अगर टैनिंग को कम करने कि करें, तो ग्लिसरीन में हल्के एक्सफोलिएटिंग गुण भी मौजूद होते हैं, जो डेड स्किन सेल्स का सफाया कर स्किन को क्लीन और ब्राइट बनाने में मददगार हो सकते हैं. एक्सफोलिएशन से त्वचा की ऊपरी परत साफ होती है, जिससे डल त्वचा हल्की और चमकदार दिख सकती है.
कितना फायदेमंद है नींबू?वहीं, नींबू में एस्ट्रिजेंट (astringent) और विटामिन C अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं, जो स्किन को ब्राइट बनाने में मददगार होते हैं. हालांकि, एक्सपर्ट्स स्किन पर सीधे नींबू का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करने को जरूरी बताते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं