
Papaya ke fayde : पपीता एक ऐसा फल है जिसकी अहमियत सर्दी-गर्मी दोनों मौसम में बनी रहती है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपकी ओवरऑल हेल्थ का ख्याल रखते हैं. यह फल कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, प्रोटीन, विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी9, पोटैशियम और मैग्नीशियम एक बेहतरीन स्रोत है. ऐसे में आप इसे हर दिन 1 बाउल खाली पेट खाना शुरू कर देते हैं तो शरीर को 5 बड़े फायदे मिल सकते हैं, जिनके बारे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं...
रोज सुबह उठकर कच्चे दूध में यह 1 चीज मिलाकर लगाएं फेस पर, चेहरे की चमक हो सकती है दोगुनी
पपीता खाने के 5 बड़े फायदे मिल सकते हैं - You can get 5 big benefits by eating papaya
पपीता में कार्ब्स की अच्छी मात्रा होती है. ऐसे में आप इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं, तो पेट से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी साथ ही, मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है.
बाल और स्किन की चमक बढ़ाएयह विटामिन सी का भी रिच सोर्स होता है. ऐसे में ये आपके बाल और त्वचा की चमक को बढ़ाने का काम करता है. इससे कोलेजन का उत्पादन भी शरीर में बढ़ता है. इसके अलावा यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो इम्यून सिस्टम को मज़बूत करता है.
रक्तचाप रखे मेंटेनवहीं, इसमें पाया जाने वाला पोटैशियम एक खनिज है, जो रक्तचाप, मांसपेशियों की कार्यप्रणाली को बनाए रखने में मदद करता है. साथ ही बी विटामिन कोशिका विभाजन, डीएनए संश्लेषण, और भ्रूण के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है.
दिल रखे मजबूतपपीता आपकी हार्ट हेल्थ को भी सुधारने में मदद कर सकता है. यह बल्ड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी सहायक साबित हो सकता है.
सूजन करे कमपपीते में सूजन कम करने वाले गुण होते हैं, जिससे यह गठिया और अन्य सूजन संबंधी समस्याओं में राहत देने में मदद कर सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं