विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2023

घर पर बना यह तेल बालों का झड़ना रोकने और बाल बढ़ाने में करता है मदद, आपकी बेजान लटों में भी आ जाएगी जान 

DIY Hair Oil: बालों की जितनी दिक्कते हैं बाजार में उतने ही तेल उपलब्ध हैं. लेकिन, यहां घर पर ही ऐसा कमाल का तेल बनाने का तरीका दिया जा रहा है जो बालों का झड़ना रोकने में मदद करता है.

घर पर बना यह तेल बालों का झड़ना रोकने और बाल बढ़ाने में करता है मदद, आपकी बेजान लटों में भी आ जाएगी जान 
Hair Oil For Hair Fall Control: बालों का झड़ना रोकते हैं कुछ तेल. 

Hair Care: बालों के झड़ने की दिक्कत ऐसी है जिससे अक्सर ही अनेक लोगों को दोचार होना पड़ता है. चाहे महिलाएं हों या पुरुष दोनों को ही झड़ते बालों (Hair Fall) की समस्या से जूझना पड़ता है. हेयर फॉल से निजात पाने के लिए लोग यूं तो तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कम ही लोग हैं जिनकी बालों की दिक्कतें कम हो पाती हैं. लेकिन, यहां ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताया जा रहा है जो बालों को झड़ने से रोकने में मददगार है और नए बालों को उगाने में असरदार साबित हो सकता है. इस तेल को आप आसानी से घर पर बनाकर तैयार कर सकते हैं. जानिए हेयर फॉल के लिए तेल (Hair Oil) बनाने का तरीका यहां. 

वजन घटाना चाहते हैं तो आज से ही सुबह के समय कीजिए 3 आसान से काम, होने लगेगा Weight Loss

बालों का झड़ना रोकने के लिए तेल | Hair Oil For Hair Fall Control 

इस तेल को बनाने के लिए आपको करी पत्ते, गुड़हल का फूल और मेथी के दानों की जरूरत होगी. तेल बनाने के लिए कटोरे में नारियल के तेल (Coconut Oil) को गर्म कीजिए. तेल गर्म हो जाने पर इसमें मुट्ठीभर करी पत्ते (Curry Leaves) डालें और थोड़ा पका लेने के बाद तेल को आंच से उतार लें. इसके बाद इसमें मेथी के दाने डालें और गुड़हल का फूल भी डालकर अलग रख दें. रातभर इस तेल को रखा रहने देने के बाद अगले दिन इससे सिर की मालिश करें और कुछ देर बाद हेयर वॉश कर लें. बालों का झड़ना रुकने और बाल बढ़ने में इस तेल का असर दिखने लगता है. इस तेल को लगाने की सलाह सेलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट और एक्सपर्ट रुजुता दिवेकर भी देती हैं. 

चावल के पानी को कैसे बनाते हैं सिर धोने के लिए आप भी जानें, बाल लंबे ही नहीं होंगे बल्कि शाइनी भी दिखने लगेंगे 

u6f017f
ये तेल भी आएंगे काम 

बालों का झड़ना रोकने में घर के और भी कई तेल कारगर साबित हो सकते हैं. आप घर पर ही प्याज का तेल (Onion Oil) बनाकर लगा सकते हैं. प्याज का तेल बनाने के लिए प्याज को छोटे टुकड़ों में काटें और इसे नारियल के तेल में मिलाकर पका लें. अच्छे से पक जाने के बाद इस तेल को छान लें. तैयार है बालों पर लगाने के लिए प्याज का तेल. 

6m99t4m

बादाम के तेल में नीम के पत्ते पकाकार नीम का तेल (Neem Oil) बनाया जा सकता है. नीम का तेल बालों को एंटीबैक्टीरियल गुण देता है और बालों के झड़ने की दिक्कत में भी असर दिखाने वाला साबित होता है. मुट्ठीभर नीम के पत्तों को नारियल के तेल में डालकर पकाया जा सकता है. 

j79ivja8

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सारा अली खान और विक्की कौशल ने सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com