विज्ञापन

दिवाली पर दिखना है खूबसूरत तो बनाकर लगा लीजिए यह एंटी एजिंग फेस मास्क, बस 3 चीजों से बनकर होगा तैयार

Anti Aging Face Mask: त्योहारों में आखिर कौन सुंदर नहीं दिखना चाहता. ऐसे में आप भी किसी से पीछे मत रहिए और बनाकर लगा लीजिए यहां बताया फेस मास्क. 

दिवाली पर दिखना है खूबसूरत तो बनाकर लगा लीजिए यह एंटी एजिंग फेस मास्क, बस 3 चीजों से बनकर होगा तैयार
Anti Aging Face Pack: दिवाली पर इस तरह चेहरे पर दिखेगी रौनक. 

Diwali Skin Care: त्वचा पर दिखने वाली झुर्रियों और फाइन लाइंस को रातोंरात कम नहीं किया जा सकता, लेकिन नियमित तौर पर सही तरह से त्वचा की देखरेख की जाए तो स्किन को एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं जो त्वचा की कसावट बनाए रखने में कारगर साबित होते हैं. यहां भी ऐसा ही फेस मास्क (Face Mask) बनाने का तरीका दिया जा रहा है जो त्वचा को एंटी-एजिंग गुण देता है, त्वचा पर निखार ले आता है, डेड स्किन सेल्स को दूर करता है और झुर्रियां (Wrinkles) हल्की करने लगता है. यहां जानिए इस फेस मास्क को कैसे करें तैयार. 

सिर्फ 99 रुपये में इस दिवाली सजाइए घर, ऑनलाइन मिल रहे हैं एक से बढ़कर एक सजावटी आइटम्स

झुर्रियों के लिए एंटी-एजिंग फेस मास्क | Anti Aging Face Mask For Wrinkles 

इस एंटी-एजिंग फेस मास्क को बनाने के लिए आपको केला, शहद और नींबू का रस लेना होगा. सबसे पहले केले को मसलकर उसमें एक चम्मच शहद और थोड़ा नींबू का रस मिला लें. बस तैयार है फेस मास्क. इस एंटी एजिंग फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और तकरीबन 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को चेहरे पर लगाया जा सकता है. केला (Banana) नेचुरल बोटॉक्स की तरह काम करता है और शहद स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण देने के साथ-साथ स्किन पर नमी बनाए रखता है. 

ये नुस्खे भी आएंगे काम 
  • झुर्रियां और फाइन लाइंस कम करने के लिए एक चम्मच लाल मसूर की दाल को पीसकर 2 चम्मच बेसन में मिलाएं. पानी के साथ इस फेस पैक को तैयार करें और चेहरे पर लगाकर आधा घंटा रखने के बाद धोकर हटा लें. त्वचा पर इंस्टेंट चमक आ जाती है. 
  • दही Curd) में नींबू का रस मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. इसके लिए 2 चम्मच दही और एक चम्मच नींबू का रस लेकर मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट रखें और फिर धोकर हटा लें. 
  • हल्दी और दही को भी साथ मिलाकर लगाया जा सकता है. इससे ना सिर्फ चेहरा निखरता है बल्कि त्वचा पर जमी गंदगी हटती है और त्वचा स्किन केयर प्रोडक्ट्स को बेहतर तरह से सोख पाती है. 
  • स्किन को एंटी-एजिंग गुण देने के लिए चावल के पानी (Rice Water) से चेहरा धोया जा सकता है. चावल के पानी को चेहरे पर टोनर की तरह भी लगा सकते हैं. स्किन निखरती है और एजिंग साइंस भी कम होने लगते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com