Home Remedies: रोजमर्रा के दिनों में सोने या चांदी के इयररिंग्स हर कोई नहीं पहन पाता है. इसलिए लड़कियां आर्टिफिशयल इयररिंग्स (Artificial Earrings) ज्यादा पहनती हैं. लेकिन, हर समय आर्टिफिशियल इयररिंग्स पहने जाएं तो इनके कई नुकसान भी होते हैं. आर्टिफिशियल इयररिंग्स अलग-अलग तरह के मटीरियल से बनी होती हैं. तांबा, एलुमिनियम, स्टील और मेटल वगैरह कुछ ऐसी धातु हैं जिनसे ज्यादातर आर्टिफिशियल इयररिंग्स बनते हैं. इन इयररिंग्स से कान पकने की दिक्कत भी हो जाती है. ऐसे में यहां जानिए आर्टिफिशियल इयररिंग्स पहनने के नुकसान और पके कान (Earache) को ठीक करने के तरीके.
आर्टिफिशियल इयररिंग्स पहनने के नुकसान | Disadvantages Of Wearing Artificial Earrings
- आर्टिफिशियल इयररिंग्स पहनने पर कई बार त्वचा हरी पड़ जाती है. कई बार इयररिंग्स के हुक का पैटर्न भी स्किन पर नजर आने लगता है.
- आर्टिफिशियल इयररिंग्स को ज्यादातर सस्ते मटीरियल्स से बनाया जाता है और उनके ऊपर सिल्वर या गोल्ड की परत होती है. ये इयररिंग्स स्किन इंफेक्शन (Skin Infection) का कारण बन सकते हैं.
- इन इयरिंग्स को पहनने पर कानों में खुजली होने लगती है, कानों के छेद सूज जाते हैं, पस बनने लगता है और इस कारण कई बार पूरे कान में ही दर्द होने लगता है.
- इन इयररिंग्स से कानों में दाने और फुंसियां निकल सकती हैं.
- लड़कियां बाजार से ऑक्सीडाइज ज्वैलरी बहुत खरीदती हैं जिनमें बड़े-बड़े झुमके भी होते हैं. इन झुमकों को पहनने पर इयरलोब्स खिंचकर लंबे और बड़े होने लगते हैं. वहीं, सिल्वर और गोल्ड की ज्वैलरी ज्यादातर आकार में छोटी ही पहनी जाती है.
- अगर आर्टिफिशियल इयररिंग्स से आपके कान पक गए हैं तो इन्हें कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से ठीक किया जा सकता है. आप सरसों के तेल को गर्म करके पके कान पर लगा सकते हैं.
- हल्दी (Turmeric) को तेल में गर्म करके भी कानों पर लगाया जा सकता है. इससे सूजन जल्दी ठीक होती है.
- नारियल के तेल को भी पके कानों पर लगाते हैं. इसे कान पकने की दिक्कत ठीक होती है. अगर कान के छेद में रूखापन ज्यादा होता है और त्वचा खिंचने लगती है तो भी नारियल के तेल को लगाया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं