विज्ञापन

Siddhant Chaturvedi लुक्स के मामले में किसी फैशन आइकन से नहीं हैं कम, चौथी फोटो में तो दिख रहे हैं कमाल

Siddhant Chaturvedi Photos: सिद्धांत चतुर्वेदी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. यहां सिद्धांत की उन फोटोज को लिया गया है जिनमें वे बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं.

Siddhant Chaturvedi लुक्स के मामले में किसी फैशन आइकन से नहीं हैं कम, चौथी फोटो में तो दिख रहे हैं कमाल
Siddhant Chaturvedi Looks: फैशन के मामले में अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ देते हैं सिद्धांत चतुर्वेदी.

Celebrity Style: धड़क 2 (Dhadak 2) स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं साथ ही सिद्धांत का स्टाइल भी सबसे अलग है. चाहे स्ट्रीटवियर हो या कुछ फॉर्मल और ट्रेडिशनल पहनना हो, सिद्धांत हर आउटफिट को बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी करते हैं. सिद्धांत एक्सपेरिमेंट्स करने से भी नहीं डरते हैं. वे बोल्ड प्रिंट्स भी पहनते हैं तो साथ ही रिलैक्सड सिलुएट्स, असिमेट्रिकल हेमलाइन और एलिगेंट टक्सीडो वगैरह भी पहने नजर आते हैं. यहां सिद्धांत (Siddhant Chaturvedi) के ऐसे ही कुछ बेहद स्टाइलिश लुक्स दिए जा रहे हैं जिनमें सिद्धांत कमाल के नजर आ रहे हैं.

Saiyaara स्टार Ahaan Panday के ये 5 स्टाइलिश लुक्स हैं सुपर कूल, तीसरी फोटो में एक्टर दिख रहे हैं सबसे स्मार्ट

सिद्धांत चतुर्वेदी के बेस्ट लुक्स | Best Looks Of Siddhant Chaturvedi

सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था. फोटो में सिद्धांत ब्लू पैंट्स के साथ पिंक शर्ट और ग्रे ब्लेजर पहने नजर आ रहे हैं. अपने लुक को एक्सरसाइज करने के लिए सिद्धांत ने चेन, बेल्ट और ब्राउन फुटवियर को अपने आउटफिट में ऐड किया है.

इस कैजुअल लुक में भी सिद्धांत कमाल के नजर आ रहे हैं. सिद्धांत इस लुक में ब्लू जींस पर वाइट कॉटन शर्ट पहने दिख रहे हैं. अपने स्टेटमेंट चेन के साथ ही सिद्धांत ने सनग्लासेस लगाकर लुक को पूरा किया है.

सिद्धांत के वॉर्डरोब में ब्लू जींस स्टेपल है. सिद्धांत अक्सर ही अलग-अलग तरह की टीशर्ट्स और शर्ट्स को स्टाइल करते रहते हैं. इस फोटो में सिद्धांत ने ब्लैक शर्ट के साथ ब्लू जींस पहनी है. ब्लैक शूज और वॉच के साथ सिद्धांत ने इस लुक को पूरा किया है.

इस वाइट कुर्ते में सिद्धांत बिल्कुल चॉक्लेट बॉय लग रहे हैं. कुरता पाजामा सिद्धांत पर खूब फब रहा है और सिद्धांत ने इसे कैरी भी बखूबी किया है. हाथ में वॉच के साथ सिद्धांत ने खुद को स्टाइल किया है. वहीं, गले में माला भी डाली है. फैंस इस फोटो को देखकर सिद्धांत को क्यूटी कह रहे हैं.

सिद्धांत इस रेड कुरता में किसी मॉडल से कम नहीं लग रहे हैं. इस रेड कुरता (Red Kurta) सिद्धांत ने ब्लैक पाजामा, ब्लैक शूज, वॉच और नेक चेन के साथ स्टाइल किया है. डिजाइनर कुनाल रावल के इस कुरते के साथ SSHTIQ के शूज पहने हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com