Skin Care: त्वचा की सही तरह से देखरेख ना की जाए तो स्किन से जुड़ी तरह-तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. वहीं, आजकल ट्रेंड्स के चक्कर में लोग बिना जांचे और समझे किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. इन आदतों से त्वचा को नुकसान हो सकता है और लंबे समय तक इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है. डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंथ भी कुछ ऐसी ही स्किन केयर की गलतियों का जिक्र कर रही हैं जिनसे सभी को परहेज करना चाहिए. डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) का कहना है कि वे खुद कभी इन चीजों का इस्तेमाल नहीं करती हैं और ना ही किसी को इनके इस्तेमाल की सलाह देती हैं.
एक्सपर्ट ने बताया आयुर्वेदिक ऑयल बनाने का तरीका, जोड़ों का दर्द कम होने लगेगा इस तेल से
स्किन केयर से जुड़ी गलतियां | Skin Care Mistakes
टी ट्री ऑयल का इस्तेमालडर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि एक्ने (Acne) के लिए सिर्फ टी ट्री ऑयल पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए. डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि अगर आप सिर्फ टी ट्री ऑयल के प्रोडक्ट्स पर ही निर्भर रहते हैं तो इससे स्किन को नुकसान हो सकता है. ऐसे में टी ट्री ऑयल को स्किन केयर का हिस्सा बनाना चाहिए लेकिन सिर्फ इस एक चीज पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए.
चेहरे पर एसेंशियल ऑयल लगानाएसेंशियल ऑयल्स को आजकल स्किन केयर का खूब हिस्सा बनाया जाता है. एसेंशियल ऑयल्स में अच्छी फ्रेग्रेंस होती है और इसीलिए इन्हें चेहरे पर लगाना अच्छा लगता है. लेकिन, डर्मेटोलॉजिस्ट कहती हैं कि इन ऑयल्स के इस्तेमाल से स्किन इरिटेट भी हो सकती है. चाहे ये तेल स्किन पर कितने ही सूदिंग महसूस हों लेकिन इनसे त्वचा को कुछ खास फायदे नहीं मिलते हैं. इसीलिए इन तेलों को चेहरे पर लगाने से परहेज करना चाहिए.
मॉइश्चराइजर के बजाय फेशियल ऑयल का इस्तेमालबहुत से लोग चेहरे को नमी देने के लिए मॉइश्चराइजर की जगह पर फेशियल ऑयल्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, इन तेलों का फायदा मॉइश्चराइजर की तरह नहीं दिखता है. फेशियल ऑयल्स (Facial Oils) त्वचा की सतह पर जमे रहते हैं और स्किन को अंदर तक मॉइश्चर नहीं देते हैं. ड्राई स्किन को खासकर इन तेलों से पर्याप्त हाइड्रेशन नहीं मिलती है. इसीलिए मॉइश्चराइजर को रिप्लेस करके फेशियल ऑयल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं