अंकित श्वेताभ: कई लोग अपने सफेद बाल से परेशान रहते हैं. वैसे तो ये एक नेचुरल प्रोसेस है लेकिन अगर कम उम्र में आपके बाल सफेद (White hairs effect) हो जाए तो ये आपकी पर्सनालिटी को खराब करती है. बालों के समय से पहले सफेद होने के पीछे सबसे बड़ा कारण है तनाव, टेंशन और डिप्रेशन. आज के समय की लाइफस्टाइल में बालों को जरूरी पोषक तत्व सही मात्रा में नहीं मिल पाते हैं. कई लोगों को अपने सफेद बाल तोड़कर हटाने की आदत होती हैं. ऐसे में अगर आप भी यही करते हैं तो इससे होने वाले नुकसान के बारे में जान लिजिए.
सफेद बालों को तोड़ने के नुकसान | Demerits of plucking white hair
इनग्रोन हेयर का खतरासफेद बालों को अगर आप खुद से तोड़ते हैं तो इससे इनग्रोन बाल बढ़ने का खतरा रहता है. इसमें बाल आपकी त्वचा के अंदर ही उगने लगते है. इससे सूजन और खून जमने जैसी दिक्कत हो सकती है.
ज्यादा समय से अगर आप अपने बालों को तोड़ रहे हैं तो इससे कई सारी इंफेक्शन होने का खतरा रहता है. नेचुरली बालों के झड़ने से रोम बैक्टीरिया के संक्रमण का खतरा कम हो जाता है.
अनइवन ग्रोथसर के बालों में फॉलिकल्स होते हैं जो इसके ग्रोथ के लिए जिम्मेदार होते हैं. अगर आप अपने बालों को तोड़ते हैं तो ये फॉलिकल्स कमजोर होते हैं. ऐसे में बालों का ग्रोथ अफेक्ट हो सकता है.
स्कारिंग का खतराजब आप अपने सफेद बाल तोड़कर हटाते हैं तो इससे उस जगह पर काले धब्बे हो जाते हैं. इससे सिर में स्कारिंग का खतरा बना रहता है. साथ ही ऐसे में हाइपरपिग्मेंटेशन का भी खतरा रहता है.
बालों को खुद से तोड़कर हटाने से आपके सिर के स्किन में तेज जलन हो सकती है. इससे वहां की स्किन रेड हो सकती हैं और बालों के ग्रोथ पर असर पड़ सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं