
Lip Health: कई लोगों की आंखें और होंठ काफी खूबसूरत होते हैं, जिन्हें लेकर उनकी खूब तारीफ भी होती है. कुछ लोगों के होंठ गुलाब की पंखुड़ी की तरह गुलाबी होते हैं और हमेशा फ्रेश दिखते हैं. वहीं कुछ लोग सूखे होंठ और इन पर कालेपन की समस्या से परेशान रहते हैं. अक्सर पुरुषों में ये दिक्कत देखी जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप अपने होंठों की सेहत का खयाल रख सकते हैं और इन्हें वापस गुलाबी कर सकते हैं.
खूब पानी पीना है जरूरी
होंठों का खूबसूरत होना आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. सूखे और बेजान होंठ आपकी खूबसूरती में एक दाग की तरह नजर आते हैं. ऐसे में आपको इनकी सेहत का खयाल जरूर रखना चाहिए. इसके लिए पहले से ही आपको तैयारी करनी होगी, यानी ये नौबत न आए कि आपके होंठ बदसूरत दिखें. इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी पानी पीना है. जो लोग रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं, उनके होंठ कभी नहीं सूखते और फ्रेश नजर आते हैं. एसपीएफ वाले लिप बाम का लगातार इस्तेमाल भी होंठों की सेहत का खयाल रखता है.
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर यहां होने लगता है दर्द, जानें क्या है इसका सटीक आयुर्वेदिक इलाज
क्या है काले होंठों को ठीक करने का तरीका?
अब अगर आपने ये सब नहीं किया और आपके होंठ काले पड़ चुके हैं तो आप घर पर ही कुछ तरीके इस्तेमाल कर इससे छुटकारा पा सकते हैं. ऐसा लगातार करने से आपके होंठों की खूबसूरती फिर से लौट आएगी और आप कॉन्फिडेंट फील करने लगेंगे.
- चीनी और शहद का इस्तेमाल करने से आपके होंठ फिर से गुलाबी हो सकते हैं. इन दोनों को मिलाकर होंठों पर गोल मालिश करें, इससे होंठों की नमी बरकरार रहेगी और ये मुलायम होंगे.
- नींबू का रस और शहद मिलाकर भी आप होंठों पर लगा सकते हैं. इससे आपके होंठों का कालापन कम हो सकता है.
- आप घर पर रखे चुकंदर को काटकर या फिर इसका पेस्ट बनाकर भी होंठों पर लगा सकते हैं, इससे होंठों की रंगत वापस आ सकती है.
- नारियल तेल, बादाम का तेल और घी लगाने से भी होंठों की नमी बरकरार रहती है और इनमें चमक दिखती है.
ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी
होंठों काले होने की सबसे बड़ी वजह डेड स्किन होती है. इसे निकालना काफी जरूरी होता है. डेड स्किन सेल्स के कारण होंठों पर झुर्रियां भी पड़ती हैं. इसके अलावा कुछ दवाओं के कारण भी होंठ काले पड़ सकते हैं. साथ ही कुछ महिलाओं में लिपस्टिक से एलर्जी होती है, ये भी होंठों को काला कर सकता है. पुरुषों में काले होंठ आमतौर पर स्मोकिंग करने से भी होते हैं. साथ ही जिन लोगों में पानी की कमी होती है, उनके होंठ भी काले पड़ने लगते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं