विज्ञापन

काले होंठ हो जाएंगे गुलाबी, एक्सपर्ट ने बताया Dark Lips से छुटकारा पाने के लिए कर लें ये 4 काम

How to Lighten Dark Lips: आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स द्वारा बताए गए कुछ कारगर उपायों के बारे में, जो आपके डार्क पड़ चुके होंठों को गुलाबी बनाने में मददगार हो सकते हैं.

काले होंठ हो जाएंगे गुलाबी, एक्सपर्ट ने बताया Dark Lips से छुटकारा पाने के लिए कर लें ये 4 काम
Dark Lips Remedy: होंठों को गुलाबी करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Dark Lips Treatment: गुलाबी होंठ चेहरे की खूबसूरती को और अधिक बढ़ाने का काम करते हैं. हालांकि, कई बार कुछ कारणों के चलते लिप्स का कलर डार्क पड़ने लगता है, जिससे ये कम आकर्षक नजर आने लगते हैं. ये समस्या कई कारणों से हो सकती है जैसे धूम्रपान, प्रदूषण, गलत लिपकेयर, होंठों पर केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा करना आदि. इसके अलावा बहुत अधिक कैफीन का सेवन करने या हॉर्मोनल बदलाव होने पर भी होंठों का रंग डार्क पड़ने लगता है. अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं, तो यहां हम आपको काले पड़ चुके होंठों को गुलाबी बनाने के लिए कुछ खास टिप्स बता रहे हैं. 

होंठों को गुलाबी करने के लिए अपनाएं ये टिप्स (How to get pink lips)

बता दें कि ये टिप्स फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट संपूर्णा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

टिप नंबर 1- ब्राइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल करें (Lip Lightening Cream for dark lips)

डार्क पड़ चुके होंठों को गुलाबी बनाने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट लिप ब्राइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं. इसके लिए आप कोजिक एसिड (Kojic Acid) या आरब्यूटिन (Arbutin) युक्त क्रीम को चुन सकते हैं.

Vitamin C सीरम खरीदते समय इन 5 बातों पर जरूर दें ध्यान, स्किन की डॉक्टर से जानें क्या है आपके लिए बेस्ट

टिप नंबर 2- सही लिप बाम चुनें

डार्क लिप्स से निजात पाने के लिए स्किन एक्सपर्ट SPF वाली लिप बाम को चुनने की सलाह देती हैं. सूरज की हानिकारक UV किरणें न केवल हमारी त्वचा, बल्कि हमारे होंठों को भी नुकसान पहुंचाती हैं. खासतौर पर, लिप्स की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है और सूरज की तेज किरणों के संपर्क में आने से जल्दी डार्क हो सकती है. ऐसे में होंठों के लिए हमेशा SPF वाली लिप बाम ही चुनें.

टिप नंबर 3- लंबे समय तक न लगाएं लिपस्टिक (Avoid Lipstick)

लंबे समय तक लिपस्टिक का उपयोग करने से भी आपके होंठों का रंग डार्क हो सकता है. खासकर मैट लिपस्टिक होंठों को ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं. लिपस्टिक में इस्तेमाल होने वाले कई केमिकल्स और सिंथेटिक रंग होंठों की त्वचा के प्राकृतिक संतुलन को बिगाड़ सकते हैं. इन केमिकल्स के लगातार संपर्क में आने से होंठों में ड्रायनेस और कालापन बढ़ने लगता है. ऐसे में होंठों पर बहुत लंबे समय तक लिपस्टिक लगाने से बचें.

टिप नंबर 4- होंठों पर जीभ लगाने से बचें

इन सब से अलग डार्क लिप्स से छुटकारा पाने के लिए एक्सपर्ट होंठों पर जीभ लगाने से बचने की भी सलाह देती हैं. जब आप बार-बार अपनी जीभ को होंठों पर लगाते हैं, तो इससे होंठों पर ड्राईनेस बढ़ जाती है. जीभ में मौजूद लार (सलाइवा) में नमकीन तत्व होते हैं, जो होंठों की नमी को अवशोषित कर लेते हैं और उन्हें सूखा बनाते हैं. इससे होंठ फट सकते हैं और उनका प्राकृतिक रंग फीका भी पड़ सकता है. ऐसे में होंठ पर जीभ लगाने से बचें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: