
Cumin water for digestion: जीरा एक ऐसा मसाला है, जिसका इस्तेमाल भारतीय रसोई में स्वाद और सुगंध बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा, जीरा का पानी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. यह पाचन, वजन घटाने और इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार होता है. ये एक हेल्दी ड्रिंक आपकी रोजमर्रा की लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव ला सकता है.

ये भी पढ़ें:-कोलेजन की कमी के ये हैं लक्षण, खाइए ये चीजें 15 दिन में आप भी दिखने लगेंगी 20 साल की
पाचन के लिए वरदान (Cumin water for digestion)
जीरा पानी पाचन को दुरुस्त रखने का एक आसान और असरदार उपाय है. इसमें मौजूद प्राकृतिक यौगिक (compounds) पेट की गैस, अपच और एसिडिटी से राहत देते हैं. अगर आप रोज सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में भिगोया हुआ जीरा पीते हैं, तो आपका पाचन मजबूत होता है और पेट हल्का महसूस होता है.

वजन घटाने में मददगार (Jeera water for weight loss)
जीरा पानी मेटाबॉलिज़्म को बूस्ट करता है, जिससे शरीर तेजी से कैलोरी बर्न करता है. ये आपकी भूख को कंट्रोल करने में भी मदद करता है. एक रिसर्च के मुताबिक, रोजाना जीरा पानी पीने वाले लोग तेजी से वजन घटा सकते हैं.अगर आप हेल्दी और नेचुरल तरीके से वेट लॉस करना चाहते हैं, तो जीरा पानी आपकी डाइट का हिस्सा जरूर होना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-मिनटों में गायब होंगे मुंह के बड़े-बड़े छाले, छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खा
शरीर को डिटॉक्स करने वाला ड्रिंक (Cumin water for detox)
जीरा पानी एक नैचुरल डिटॉक्स ड्रिंक है, जो शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है जो लीवर और किडनी को हेल्दी रखते हैं. नियमित रूप से इसका सेवन करने से ब्लड प्योरिफिकेशन होता है और स्किन भी ग्लो करने लगती है.

दिल और शुगर कंट्रोल के लिए फायदेमंद (Cumin water for heart and diabetes)
जीरा पानी ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है, इसलिए डायबिटीज मरीजों के लिए यह बेहद फायदेमंद माना जाता है. साथ ही इसमें मौजूद पोटैशियम और मिनरल्स दिल को मजबूत बनाते हैं और ब्लड प्रेशर को बैलेंस करते हैं.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं