एक्टर, मॉडल और पूर्व वीडियो जॉकी पूरब कोहली (Purab Kohli) ने पुष्टि की है कि वो खुद और उनका पूरा परिवार कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गया था. आपको बता दें कि 'रॉक ऑन 2' फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले पूरब कोहली अपने परिवार के साथ फिलहाल लंदन में हैं. उनके साथ पत्नी लूसी पेटन और बच्चे इनाया व ओसियान हैं. कोविड-19 (COVID-19) लक्षण दिखने के बाद से ही उनका पूरा परिवार सेल्फ-आइसोलेशन में रह रहा था.
एक्टर पूरब कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखते हुए बताया, "हम सभी को हाल ही में जुकाम हुआ था और हमारे डॉक्टर के मुताबिक यह कोविड-19 था. यह वैसे तो सामान्य सर्दी-जुकाम की तरह था, लेकिन सांस लेने में दिक्कत हो रही थी."
उन्होंने यह भी बताया कि परविार में सबसे पहले उनकी बेटी इनाया को संक्रमण हुआ और उसके बाद पत्नी और फिर खुद उन्हें भी इसने अपनी चपेट में ले लिया.
पूरब के मुताबिक, "मुझे एक दिन के लिए सॉलिड कोल्ड हुआ और इसे जाने में तीन दिन लग गए. हम तीनों के शरीर का तापमान 100 से 101 डिग्री के आसपास रहा. लेकिन ओसियान को तीन रातों तक 104 डिग्री बुखार रहा. साथ ही उसकी नाक बह रही थी और हल्का कफ भी था. उसका बुखार पूरे पांच दिन बाद गया."
पूरब कोहली ने बताया कि वे अब क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं और अब उनसे संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ यह बताना चाहता था कि शायद इस बात से थोड़ा पैनिक और स्ट्रेस कम हो जाए कि कोई इससे ठीक भी हो चुका है."
इसी के साथ पूरब कोहली ने यह भी बताया कि बीमारी से उबरने में घरेलू नुस्खों ने भी मदद की. उन्होंने कहा, "हम एक दिन में चार से पांच बार स्टीम ले रहे थे और नमक पानी से गारगल कर रहे थे. अदरक, हल्दी और शहद के काढ़े ने दुखते गले को आराम पहुंचाया. साथ ही सीने में गरम पानी की बोतल रखने से भी काफी राहत मिली. गरम मानी से नहाने में भी अच्छा लगा. और हां बहुत-बहुत सारा आराम किया. यहां तक कि दो हफ्ते बाद भी ऐसा लगता है कि जैसे हमारा शरीर अब भी रिकवर कर रहा है."
ये रही पूरब कोहली की पूरी पोस्ट:
इसी के साथ पूरब कोहली ने यह भी बताया कि अगर कोई इस वायरस से बीमार हो रहा है तो उन्हें पैनिक करने की जरूरत नहीं है. ऐसे में आपको घर पर रहकर जितना हो सके आराम करना चाहिए.
उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि आप में से किसी को भी इसका संक्रमण न हो. लेकिन अगर आपको ये हो जाता है तो आपको पता होना चाहिए कि आपका शरीर इससे लड़ने में कारगर है. अपने डॉक्टर से सलाह लें क्योंकि हर किसी के शरीर में यह अलग तरह से वार करता है. मेरे खुद के घर में ऐसा ही था."
बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि घड़ी संकट की जरूर है, लेकिन ऐसे समय में पैनिक करने की जरूरत नहीं है. घर पर रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं