Wishes for new year : नए साल को बस दो दिन बाकी है. ऐसे में बाजार में गिफ्ट की दुकान और मिठाइयों की दुकान नए साल के रंग में रंग गई हैं. वहीं, मॉल में भी नए साल की सजावट देखने को मिल रही है. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ आइडियाज दे रहे हैं जिससे आप अपनों को अच्छे-अच्छे कोट (quote) के साथ विश (wish) कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उसके बारे में.
नए साल पर कैसे करें विश
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें
नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2023 मुबारक हो
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ.
नए साल पर खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो।
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो.
हमारी तरफ से आपको और आपके पूरे परिवार को
नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें ,
ये नया साल आपको तरक्की की उचाईयों पर पहुंचाए.
पूरे साल आपको सुख, शांति और सदभाव मिले.
आपका नया साल मंगलमय हो!!
नए साल का करो स्वागत पिछले गीले
शिकवे भुला के हम चले एक नई राह पर
इसी दुआ के साथ हम आपको देते हैं
नए साल की बहुत-बहुत बधाइयां.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं