Hair Care: बालों की देखरेख का एक महत्वपूर्ण स्टेप है बालों में कंडीशनर लगाना. शैंपू से बाल साफ होते हैं तो कंडीशनर से उन्हें मुलायम और चमकदार बनने में मदद मिलती है. बालों में अगर कंडीशनर (Hair Conditioner) सही तरह से ना लगाया जाए तो बाल ग्रीसी, चिपचिपे, दबे-दबे और मुरझाए से दिखने लगते हैं. इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कब, कितना और किस तरह कंडीशनर लगाया जाए जिससे बालों की चमक (Hair) बरकरार रह सके और वे बेजान नजर ना आएं.
कंडीशनर से जुड़ी गलतियां | Hair Care Mistakes
जड़ों पर लगाना
ऐसे की लोग हैं जो कंडीशनर को बालों की जड़ों (Roots) में लगा लेते हैं. यह गलती ज्यादातर छोटे बालों के लोगों से होती हैं. छोटे बालों पर सिरों में लगाने के बजाय लोग स्कैल्प पर कंडीशनर को मल लेते हैं. इससे बाल कमजोर होते हैं और टूटना शूरू हो जाते हैं. इससे स्कैल्प पर बिल्ड-अप भी जमने लगता है जिससे बाल हर वक्त ग्रीसी (Greasy) दिखते हैं.
कंडीशनर को बालों में लगाते ही हटा लेने से बाल जस के तस बने रहते हैं. इसे बालों पर लगाकर कम से कम 5 से 8 मिनटों के बीच रखना चाहिए जिससे बाल सचमुच मुलायम होने लगें. सर्दियों में खासकर रूखे-सूखे बालों को हाइड्रेट करने के लिए ऐसा करना चाहिए.
अगर आप बालों में बहुत ज्यादा कंडीशनर लगाएंगे तो बाल दबे हुए और बिना वॉल्यूम (Volume) वाले नजर आएंगे. ऐसे में बाद बांधने पर बाल सिर से ही चिपके रहते हैं और जरूरत से ज्यादा पतले दिखते हैं. वहीं, बहुत कम कंडीशनर लगाने से बालों पर इसका कोई खासा असर नहीं दिखता है जिससे सिर्फ प्रोडक्ट की बर्बादी होती है.
टू-इन-वन शैंपू
कई बार लोग कंडीशनर लगाने में समय जाया नहीं करना चाहते और टू-इन-वन शैंपू ले आते हैं जिसमें कंडीशनर मिक्स हुआ रहता है. लेकिन, इस तरह के शैंपू पतले और कमजोर बालों पर हार्ड होते हैं और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं