विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2023

कंडीशनर से जुड़ी कुछ गलतियां बालों को बनाती हैं रूखा-सूखा, कहीं आप भी तो नहीं करते ये Conditioner Mistakes 

Conditioner Mistakes: बालों में अगर ठीक तरह से कंडीशनर ना लगाया जाए तो मुलायम बनने के बजाय बाल बेजान नजर आने लगते हैं. आपके साथ ऐसा ना हो इसलिए कुछ गलतियों को करने से बचें. 

कंडीशनर से जुड़ी कुछ गलतियां बालों को बनाती हैं रूखा-सूखा, कहीं आप भी तो नहीं करते ये Conditioner Mistakes 
Hair Wash Mistakes: कंडीशनर से जुड़ी ये गलतियां बालों को करती हैं खराब. 

Hair Care: बालों की देखरेख का एक महत्वपूर्ण स्टेप है बालों में कंडीशनर लगाना. शैंपू से बाल साफ होते हैं तो कंडीशनर से उन्हें मुलायम और चमकदार बनने में मदद मिलती है. बालों में अगर कंडीशनर (Hair Conditioner) सही तरह से ना लगाया जाए तो बाल ग्रीसी, चिपचिपे, दबे-दबे और मुरझाए से दिखने लगते हैं. इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कब, कितना और किस तरह कंडीशनर लगाया जाए जिससे बालों की चमक (Hair) बरकरार रह सके और वे बेजान नजर ना आएं. 

बालों के लिए अच्छे हैं ये 4 आयुर्वेदिक तेल, इन Hair Oils को घर पर बनाकर भी कर सकते हैं सर्दियों में चंपी 

कंडीशनर से जुड़ी गलतियां | Hair Care Mistakes 

जड़ों पर लगाना 


ऐसे की लोग हैं जो कंडीशनर को बालों की जड़ों (Roots) में लगा लेते हैं. यह गलती ज्यादातर छोटे बालों के लोगों से होती हैं. छोटे बालों पर सिरों में लगाने के बजाय लोग स्कैल्प पर कंडीशनर को मल लेते हैं. इससे बाल कमजोर होते हैं और टूटना शूरू हो जाते हैं. इससे स्कैल्प पर बिल्ड-अप भी जमने लगता है जिससे बाल हर वक्त ग्रीसी (Greasy) दिखते हैं. 

लगाते ही हटा लेना 


कंडीशनर को बालों में लगाते ही हटा लेने से बाल जस के तस बने रहते हैं. इसे बालों पर लगाकर कम से कम 5 से 8 मिनटों के बीच रखना चाहिए जिससे बाल सचमुच मुलायम होने लगें. सर्दियों में खासकर रूखे-सूखे बालों को हाइड्रेट करने के लिए ऐसा करना चाहिए. 

सही मात्रा का पता ना होना 

अगर आप बालों में बहुत ज्यादा कंडीशनर लगाएंगे तो बाल दबे हुए और बिना वॉल्यूम (Volume) वाले नजर आएंगे. ऐसे में बाद बांधने पर बाल सिर से ही चिपके रहते हैं और जरूरत से ज्यादा पतले दिखते हैं. वहीं, बहुत कम कंडीशनर लगाने से बालों पर इसका कोई खासा असर नहीं दिखता है जिससे सिर्फ प्रोडक्ट की बर्बादी होती है. 

टू-इन-वन शैंपू 


कई बार लोग कंडीशनर लगाने में समय जाया नहीं करना चाहते और टू-इन-वन शैंपू ले आते हैं जिसमें कंडीशनर मिक्स हुआ रहता है. लेकिन, इस तरह के शैंपू पतले और कमजोर बालों पर हार्ड होते हैं और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

बेली फैट कम करने के लिए किया जा सकता है एलोवेरा का सेवन, कैसे और कब यह जान लीजिए यहां, Belly Fat घटने लगेगा 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com