विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2017

क्‍या आपको भी कम लगती है भूख, ये हो सकता है..

तनाव, हाई बीपी, ऑफिस टेंशन आदि के कारण भी हमारी भूख खत्‍म हो जाती है. अगर आप चाहते हैं कि आप फिट और हेल्‍दी रहें तो जरूरी है कि आप समय से खाएं.

क्‍या आपको भी कम लगती है भूख, ये हो सकता है..
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने खाने-पीने का ध्‍यान ही नहीं रख पाते. समय के अनुसार न खाने से जहां एक ओर हमारा वजन बढ़ने लगता है, तो वहीं दूसरी ओर हमारी भूख भी खत्‍म होती जाती है. इसके अलावा कई लोगों को भूख कम लगने की भी शिकायत होती है. इसके कई कारण हो सकते हैं. तनाव, हाई बीपी, ऑफिस टेंशन आदि के कारण भी हमारी भूख खत्‍म हो जाती है. अगर आप चाहते हैं कि आप फिट और हेल्‍दी रहें तो जरूरी है कि आप समय से खाएं. आइए जानते हैं भूख कम लगने के कुछ कारणों के बारे में.

भूख कम लगने का एक कारण डिप्रेशन और तनाव भी हो सकता है.
 
al2

सिरदर्द, हाई बीपी, अवसाद, चिंता आदि के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं भी भूख कम लगने का कारण हो सकती हैं.
 
al3

गर्भावस्था के प्रारंभिक सप्ताह के दौरान, आपको भूख कम लगने की शिकायत हो सकती है. ये भी हो सकता है कि इस दौरान आपको कुछ खाद्य पदार्थों से बदबू आने लगे.
 
al4

एलर्जी, साइनस संक्रमण और यहां तक की आम सर्दी से आप सुगंध महसूस नहीं कर पाते, भूख कम लगने का ये भी एक कारण हो सकता है.
 
al5

एक्‍यूट साइनसाइटिस और अन्य श्वसन संक्रमण से कई हफ्तों तक आपको भूख कम लग सकती है, जिसका नतीजा आपका वजन कम होने लगता है.
 
al6

दूषित भोजन या पानी से गैस्ट्रोएन्टेरिटिस हो जाता है जिससे भूख कम लगने लगती है. दस्त, उल्टी और पेट की ऐंठन भी हो सकती है.
al7

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com