बालों के लिए क्यों है नारियल का तेल अच्छा और किस हेयर टाइप के लोगों को लगाना चाहिए Coconut Oil, जानें यहां 

Coconut Oil Benefits For Hair: हेयर केयर में नारियल का तेल भी इस्तेमाल में लाया जाता है. किस तरह के बालों के लिए यह तेल ज्यादा बेहतर है और इसके क्या फायदे हैं आप यहां जान सकते हैं. 

बालों के लिए क्यों है नारियल का तेल अच्छा और किस हेयर टाइप के लोगों को लगाना चाहिए Coconut Oil, जानें यहां 

Coconut Hair Oil: बालों पर नारियल तेल लगाने से मिलते हैं कई फायदे. 

खास बातें

  • बालों को इस तरह बनाएं मुलायम.
  • नारियल का तेल लगाने पर मिलते हैं फायदे.
  • बालों के लिए है अच्छा है नारियल तेल.

Hair Care: बात जब बालों का ख्याल रखने की आती है तो नारियल तेल का जिक्र भी आ ही जाता है. नारियल के तेल को बालों पर इसके फायदों को देखकर ही लगाया जाता है. यह प्राकृतिक तेल है और बालों के टेक्सचर को बेहतर करने के साथ ही स्कैल्प को पर्याप्त नमी भी देता है. कई लोग नारियल के तेल (Coconut Oil) की सिर पर मालिश करते हैं तो कुछ इसे डीप कंडीशनिंग के लिए लगाते हैं. चलिए जानते हैं बालों में नारियल का तेल लगाने पर क्या फायदे मिलते हैं. 

बढ़ते पेट से हो गए हैं परेशान तो आज से ही खाने में शामिल कर लें ये 5 चीजें, Belly Fat कम होने में मिलेगी मदद 


बालों के लिए नारियल तेल के फायदे | Coconut Oil For Hair 


वैसे तो नारियल के तेल को किसी भी हेयर टाइप (Hair Type) के लोग लगा सकते हैं लेकिन यह खासतौर से डैमेज्ड और रूखे-सूखे बालों पर अच्छा असर दिखाता है. यहां जानिए नारियल तेल से बालों को किस-किस तरह के फायदे मिलते हैं. 

डैमेज हुए बाल 

बालों में कैराटिन प्रोटीन होता है जिसकी कमी से बाल डैमेज्ड (Damaged Hair) और बेजान नजर आने लगते हैं. नारियल का तेल इस डैमेज को ठीक करने का काम करता है. 


डैंड्रफ के लिए 

अगर आपके बालों में डैंड्रफ दिखने लगा है तो आप नारियल का तेल लगा सकते हैं. नारियल के तेल के एंटी-फंगल गुण डैंड्रफ हटाने का काम करते हैं और साथ ही बालों को बढ़ने में मदद करते हैं. 


ड्राई बाल 

रूखे-सूखे बालों (Dry Hair) के लिए नारियल का तेल लगाया जा सकता है. नारियल का तेल बालों को पर्याप्त नमी देता है और रूखेपन को दूर करता है. बाल धोने से लगभग एक घंटे पहले बालों में नारियल के तेल से मालिश करने पर हेयर वॉश के बाद बाल ड्राई नजर नहीं आते. 


इस तरह लगाएं नारियल का तेल 

  • नारियल के तेल को बालों पर कई तरह से लगाया जा सकता है. इसे लगाने का एक तरीका है कि आप बालों को धोने से पहले इसे लगाएं. आप बाल धोने से एक रात पहले भी तेल से मालिश (Hair Massage) कर सकते हैं. 
  • बालों को धोते समय शैंपू के बाद नारियल के तेल को कंडीशनर की तरह लगा सकते हैं. 
  • नारियल के तेल को गर्म करके उसमें मेथी के दाने पकाकर बालों में लगाने पर बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. 
  • करी पत्ते के साथ नारियल के तेल को गर्म करके हेयर मास्क की तरह लगाया जा सकता है. 
  • बालों पर अच्छे असर के लिए नारियल के तेल को रात के समय लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है. 

ऑयली स्किन के लिए कैसा फेस वॉश करना चाहिए इस्तेमाल, जानिए Oily Skin का ख्याल रखने के कुछ टिप्स


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

आलिया भट्ट की गोद भराई: करण जौहर, श्वेता बच्चन और अन्य 'वास्तु' के बाहर कैमरे में हुईं कैद

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com