Skin Care: अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको भी त्वचा से तेल की परत हटाने के लिए बार-बार मुंह धोने की इच्छा होती ही होगी. लेकिन, तैलीय त्वचा बार-बार नहीं बल्कि सही तरह से फेस वॉश (Face Wash) करने पर सामान्य नजर आती है. अगर आप हर थोड़ी देर में चेहरा धोने लगेंगे तो आपकी स्किन पर सीबम और बढ़ेगा और स्किन से तेल जाने की बजाय और ज्यादा नजर आएगा. यहां जानिए ऑयली स्किन (Oily Skin) के लिए किस तरह का फेस वॉश इस्तेमाल करना चाहिए जिससे त्वचा पर निखार नजर आए चिपचिपाहट नहीं.
ऑयली स्किन के लिए फेस वॉश | Face Wash For Oily Skin
ऑयली स्किन के लिए विटामिन सी (Vitamin C) वाले फेस वॉश का इस्तेमाल किया जा सकता है. विटामिन सी स्किन से अतिरिक्त तेल और धूल-मिट्टी को हटाता है. साथ ही, इससे चेहरे पर चिकनाहट नजर नहीं आती. अगर स्किन पर इरिटेशन होती है या फिर स्किन टोन ईवन नहीं है तब भी विटामिन सी फेस वॉश अच्छा असर दिखाता है. इसके साथ ही, विटामिन सी फेस वॉश से चेहरे के दाग-धब्बे हल्के होते हैं और चमक नजर आती है.
ग्लिसरिन वाले फेस वॉश या साबुन से भी चेहरा धोया जा सकता है. यह ऑयल कंट्रोल करने में मददगार होता है और चेहरे की गंदगी को भी ठीक तरह से दूर कर पाता है.
इन बातों का भी रखें ध्यान- ऑयली स्किन हो तो फेस वॉश के बाद टोनर लगाया जा सकता है. यह स्किन को हेल्दी रखने के काम आता है.
- चाहे आपकी स्किन कितनी ही ऑयली क्यों ना हो लेकिन फेस वॉश करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें. आप जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं.
- मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन की दोस्त होती है. हफ्ते में एक बार मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक (Face Pack) ऑयल कंट्रोल करता है. मुल्तानी मिट्टी में दही और नींबू का रस मिलाकर अच्छा फेस पैक बनता है.
- अपने साथ ब्लोटिंग पेपर भी रख सकते हैं. बार-बार मुंह धोने की बजाय ब्लोटिंग पेपर को हल्के हाथ से स्किन पर डैब करने से एक्स्ट्रा तेल निकल जाता है.
- मेकअप करते समय भी ध्यान रखें कि आपका मेकअप ऑयली स्किन के अनुसार हो. जेल, लिक्विड और पाउडर बेस वाले मेकअप लगाएं. लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि मेकअप वॉटर बेस्ड हो बजाय ऑयल बेस्ड होने के.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.