विज्ञापन

पैरों पर जमी गंदगी और कालेपन को हटाने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगाएं यह एक चीज

Coconut Oil For Tanning Removal: हाथ-पैरों पर कई कारणों से गंदगी और कालापन नजर आने लगता है. इसे साफ करने के लिए नारियल तेल समेत घर के ही कुछ नुस्खे बेहद काम आते हैं. 

पैरों पर जमी गंदगी और कालेपन को हटाने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगाएं यह एक चीज
Feet Tanning Home Remedies: इस तरह छूट सकती है पैरों की टैनिंग.

Tanning Removal: जिस तरह हम चेहरे की त्वचा की देखरेख करते हैं उसी तरह हमें अपने हाथ-पैरों को चमकाने की भी जरूरत होती है. पैरों की बात करें तो गर्मियों में खुले फुटवियर पहनने के कारण धूप और धूल से पैरों पर टैनिंग होने लगती है. इस टैनिंग के कारण पैर जगह-जगह से काले नजर आने लगते हैं. ऐसे में पैरों की इस टैनिंग (Foot Tanning) को दूर करने के लिए नारियल का नुस्खा आजमाकर देखा जा सकता है. नारियल तेल (Coconut Oil) के अलावा घर की ही कुछ चीजें पैरों के कालेपन को साफ करने में असरदार साबित होती हैं. 

बालों के लिए चमत्कारी होता है आंवला और एलोवेरा, यहां जानिए सिर पर लगाने का सही तरीका

पैरों की टैनिंग हटाने के लिए स्क्रब | Scrub for Feet Tanning Removal 

नारियल तेल और कॉफी 

पैरों की गंदगी और टैनिंग छुड़ाने के लिए नारियल के तेल में कॉफी (Coffee) मिलाकर स्क्रब तैयार किया जा सकता है. इस स्क्रब को बनाने के लिए 2 चम्मच पिसी कॉफी में 2 चम्मच चीनी और पैस्ट बनाने के लिए जरूरत के अनुसार नारियल का तेल मिला लें. इस पेस्ट को पैरों पर मलें और 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. पैर चमक जाते हैं. इस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार किया जा सकता है. 

ऑलिव ऑयल और चीनी 

इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में ऑलिव ऑयल लें और उसमें 2 चम्मच चीनी मिला लें. इस पेस्ट को मिक्स करके पैरों पर लगाएं और फिर मलकर पैरों की सफाई करें. इसे 5 से 7 मिनट मलने के बाद धोकर हटा सकते हैं. 

शहद और नमक का स्क्रब 

पैरों का कालापन हटाने के लिए एक चम्मच नमक में 2 चम्मच शहद और थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बनाया जाता है. इस पेस्ट को पैरों पर लगाकर मलने के बाद धोकर हटाएं. इससे पैरों पर जमी डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं और पैर साफ नजर आने लगते हैं. 

बेसन और दही का स्क्रब 

पैरों के लिए बेसन और दही का स्क्रब बेहद फायदेमंद होता है. इस स्क्रब से पैरों की त्वचा एक्सफोलिएट होने लगती है. इसे बनाने के लिए बेसन लेकर उसमें पेस्ट बनाने जितना दही मिलाएं और पेस्ट बनाकर पैरों पर मल लें. इस स्क्रब में थोड़ी हल्दी भी मिलाई जा सकती है. इसे पैरों पर मलने के बाद धोकर हटाएं या फिर इसे फूट मास्क (Foot Mask) की तरह पैरों पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com