विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2024

Women Exercise: हर महिला के लिए जरूरी है अलग एक्सरसाइज, जानें किसे किस एक्सरसाइज से होगा ज्यादा फायदा

अगर आपकी उम्र अलग है तो आपके गोल भी दूसरों से अलग होंगे. ऐसे में अपने गोल के मुताबिक जानिए कि आपको किस एक्सरसाइज की कितनी जरूरत है.

Women Exercise: हर महिला के लिए जरूरी है अलग एक्सरसाइज, जानें किसे किस एक्सरसाइज से होगा ज्यादा फायदा
महिलाओं (Women's) को अपने गोल और जरूरत के अनुसार कितने दिन तक किस तरह की एक्सरसाइज करना सही है.

Workout For Women's: एक्सरसाइज करना हर किसी की सेहत के लिए जरूरी है. शरीर को फिट रखना है, वजन कंट्रोल (Weight Loss) करना है और इसके साथ साथ बीमारियों को दूर करना है तो सही डाइट (Diet) के साथ साथ एक्सरसाइज का सही तरीका और सही शेड्यूल जरूरी माना जाता है. लेकिन जिस तरह हर किसी को उम्र और वजन के हिसाब से डाइट प्लान करनी होती है, ठीक उसी तरह उम्र, वजन और गोल के मुताबिक सबसे लिए एक्सरसाइज भी अलग अलग होती है. चलिए आज जानते हैं कि महिलाओं (Women's) को अपने गोल और जरूरत के अनुसार कितने दिन तक किस तरह की एक्सरसाइज करना सही है.

ये 6 बातें अपने बच्चों को जरूर सिखाएं, आपके लाडले और लाडली रहेंगे कॉन्फिडेंट, हर फिल्ड में रहेंगे नंबर वन

वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज (Best time for exercises for weight control)

एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर नॉर्मल एक्सरसाइज कर रही हैं तो आपको हफ्ते में कम से कम 150 मिनट यानी ढाई घंटे एक्सरसाइज करनी चाहिए. इसके अलावा अगर आपका गोल वेट लूज करना है तो आपको हफ्ते में तीन से चार दिन एक्सरसाइज करनी चाहिए. इससे आपकी फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ेगी और आपका वर्कआउट प्लान भी सही रहेगा. इसके साथ साथ आपको अपने डाइट प्लान में भी हेल्दी बदलाव करने की जरूरत है. वेट लूज करने के लिए आपको जिम जाने की जरूरत नहीं है. आप वॉक कर सकती हैं, रनिंग कर सकती हैं, साइकिलिंग, स्विमिंग या फिर आउटडोर गेम खेलकर भी एक्सरसाइज पूरी कर सकती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV



मसल्स गेन के लिए कौन सी एक्सरसाइज है सही (Exercise for muscle gain)


एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आप मसल्स गेन करना चाह रहे हैं तो आपको हर सप्ताह मीडियम इंटेंसिटी की एक्सरसाइज करनी चाहिए. मसल्स गेन करने के लिए जरूरी है कि आप कार्डियो करें. इसके साथ साथ आधा से एक घंटे के कम से कम तीन सैशन करने पर आपको फायदा होगा. अगर आप एरोबिक एक्सरसाइज कर रहे हैं तो इससे आपकी हार्ट रेट बढ़ेगी. इसमें स्विमिंग, हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज और किक बॉक्सिंग भी शामिल है. 

Yoga Day 2024: योग गुरू से जानिए कमर का दर्द दूर करने के लिए योगासन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com