Cholesterol symptoms : हाई कोलेस्ट्रॉल अब बहुत आम हो चुका है. इससे हर तीसरा या चौथा व्यक्ति पीड़ित मिल ही जाएगा. इस बीमारी का आम होने का कारण खराब दिनचर्या और खानपान है. ऐसे में आपको इन चीजों में सुधार लाना चाहिए ताकि इस गंभीर समस्या से दूरी बनी रहे. यहां पर हम आपको चेहरे पर दिखाई (Face symptoms of cholesterol) देने वाले कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे पता लग जाएगा की शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ गया है. तो चलिए जानते हैं उन सिमटम्स के बारे में.
भीषण गर्मी में इस तरीके से Body Temperature को करिए बैलेंस, ये रहे उपाय
चेहरे पर दिखाई देने वाले लक्षण से जानें कोलेस्ट्रॉल का हाल | High cholesterol symptoms
on face
- सबसे पहला लक्षण है चेहरे पर खुजली होना और रेडनेस आ जाना. ऐसे में आपको सतर्क हो जाना चाहिए. और तुरंत कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने वाले कारणों का पता करके उनको कंट्रोल में लाना चाहिए.
- हाई कोलेस्ट्रॉल में स्किन मोटी और परतदार हो जाती है जिसके कारण चेहरे के पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं. इस लक्षण को बिल्कुल इग्नोर ना करें और डॉक्टर से तुरंत संपर्क कर लें.
- वहीं चेहरे पर अगर गांठ नुमा दाने निकल रहे हैं मोटे तो उसे भी नजरअंदाज ना करें. ऐसा तब होता है जब आपके शरीर में फैट या लिपिड जमा हो जाती है. ऐसा होने पर स्किन एक्सपर्ट्स से संपर्क करें.
- हाई कोलेस्ट्रॉल में चेहरे पर घमौरियों के जैसे दाने निकल आते हैं. तो इस लक्षण को भी इग्नोर करने की गलती ना करें. यह जल्दी ठीक नहीं होते हैं. इनमें से कोई लक्षण चेहरे पर दिखे तो डॉक्टर से तुरंत सपंर्क करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं