2 अरब में नीलाम हुआ चाइना का ये कटोरा, पांच मिनट में ही बोली समाप्त

चीन के चिंग राजवंश का एकदुर्लभ कटोरा यहां एक नीलामी में 3.04 करोड़ डालर यानी 1 अरब 98 करोड़ लगभग में बिका.

2 अरब में नीलाम हुआ चाइना का ये कटोरा, पांच मिनट में ही बोली समाप्त

चीन के चिंग राजवंश का कटोरा बिका 3.04 करोड़ डालर में

नई दिल्ली:

आमतौर पर चाइना के सामान को सबसे सस्ता माना जाता है, लेकिन चाइना के एक कटोरे की कीमत जान आप हैरान रह जाएंगे. चीन के चिंग राजवंश का एकदुर्लभ कटोरा यहां एक नीलामी में 3.04 करोड़ डालर यानी 1 अरब 98 करोड़ लगभग में बिका.

कब्ज में दिलाए राहत और बवासीर करे खत्म, ये हैं सस्ते, पौष्टिक और स्वादिष्ट बेलपत्र जूस के 5 फायदे

नीलामी फर्म सूथबी के अनुसार यह विशेष कटोरा चीन के सम्राट कांगशी के लिए बनाया गया था. इसे चीन के एक बोलीदाता ने बोली शुरू होने के पांच ही मिनट में ही खरीद लिया.

कपिल शर्मा की वैनिटी वैन किसी शाही पैलेस से कम नहीं, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे Wah!

ऐसा माना जाता है कि चीन के इस सम्राट ने 18 वीं शताब्दी में इस विशेष कटोरे का इस्तेमाल किया. यह कटोरा चीन की पारंपरिक चित्रकला व यूरोप की तकनीक के मिश्रण का अद्भुत नमूना बताया जाता है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी चीन के सोंग वंश से जुड़ा 1000 साल पुराना एक कटोरा 3.77 करोड़ डालर में बिका था.

देखें वीडियो - चीन ने नाथुला पास पर रोकी मानसरोवर यात्रा
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com