Chatth puja ke liye rangol : लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath) शुरू हो चुका है. हिन्दू धर्म में छठ व्रत का विशेष महत्तव है. खासतौर से बिहार, झारखण्ड और पूर्वाचंल क्षेत्र में छठ का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार छठी मइया से व्रती जो कुछ मांगते हैं, मां उसे पूरा करती हैं. क्योंकि ये पर्व दिवाली (Diwali) के ठीक बाद आता है इसलिए इसमें भी घर-आंगन सजा ही रहता है. लेकिन अगर आप अपने आंगन की सुंदरता बढ़ाने के लिए छठ स्पेशल रंगोली (Chhath Special Rangoli) बनाना चाहती हैं तो इस आसान और आकर्षक डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं.
छठ स्पेशल रंगोली डिजाइन (Chhath Special Rangoli Design)
मोर वाली रंगोलीयह सबसे ज्यादा आसान और रिलेटिव रंगोली डिजाइन वाली रंगोली होती है. इसमें नारियल के साथ एक कलश सेंटर में बनाया जाता है और इसके साथ आप मोर वगैरह या दीया बना सकते हैं छठ जैसे तैयार में यह बहुत ही खास लगती है.
छठ के लिए खास डिजाइन की बात करें तो आप सिंपल हैप्पी छठ पूजा लिखकर भी रंगोली बना सकते हैं. इसके साथ आप थोड़ा बैकग्राउंड भी ऐड कर सकते हैं.
फूलों वाली रंगोली
इको फ्रेंडली और नेचुरल फूलों से या प्लास्टिक वाले फूलों से भी आप रंगोली बना सकते हैं. ये दिखने में बहुत सुंदर लगती है. छठ के हिसाब से भी ये अच्छा विकल्प है.
आसान और जनरल पैटर्न वाली रंगोली भी छठ डेकोरेशन के हिसाब से सही है. किसी भी तरह के पैटर्न को आप आसानी से बना सकते है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं