विज्ञापन
This Article is From May 29, 2023

गर्मी के मौसम में रोज पिएंगे Butter milk तो शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे

Butter milk ke labh : आज हम इस लेख में छांछ पीने के क्या फायदे हो सकते हैं उसके बारे में बताएंगे ताकि आप अगर नहीं पी रहे हैं तो पीना शुरू कर दीजिए.

गर्मी के मौसम में रोज पिएंगे Butter milk तो शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे
Butter milk : इस दूध में फैट और कैलोरी भी कम होती है इस लिहाज से वजन बढ़ने का खतरा नहीं होता है. 

Chanch ke fayde kya hain : गर्मियों के मौसम में दही, छांछ और रायता लोग खूब खाते हैं. इस मौसम में लिक्विड फूड और ठंडी चीजों का सेवन लोग ज्यादा करते हैं क्योंकि ये आपके हाजमे को दुरुस्त करती है और डिहाइड्रेशन से भी बचाकर रखती हैं जो कि गर्मी के मौसम में होने का सबसे ज्यादा डर बना रहता है. तो आज हम इस लेख में छांछ पीने के क्या फायदे हो सकते हैं उसके बारे में बताएंगे ताकि आप अगर नहीं पी रहे हैं तो पीना शुरू कर दीजिए.

छांछ पीने के क्या हैं फायदे

  • आपको पहले बता दें इसके पोषक तत्वों के बारे में. इस मिल्क में कैल्शियम के साथ-साथ पोटैशियम, विटामिन बी 12 भरपूर मात्रा में होती है, जो संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है. यह बटर मिल्क ऑस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डी की बीमारी की रोकथाम में सहायक होती है. एक गिलास छांछ ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में भी सहायक होता है.
vdocp2o

कच्चे दूध में इन चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 15 दिन के अंदर जिद्दी से जिद्दी दाग धब्बे होंगे गायब

  • वहीं, यह दूध आपको हाइड्रेट रखने में सहायक है. यह शरीर में फ्लूइड को बैलेंस करता है. साथ ही इसमें पाए जाने वाला कैल्शियम आपकी हड्डियों को मजबूत रखने का काम बखूबी करता है. वहीं, इस दूध में फैट और कैलोरी भी कम होती है इस लिहाज से वजन बढ़ने का खतरा नहीं होता है. 
2771643
  • छाछ में अगर आप चिया सीड मिलाकर पीते हैं तो यह हड्डियों (chea seed for bones) को मजबूती प्रदान करेगा. इस तरीके से बटरमिल्क (buttermilk) पीना दिल (heart) की सेहत को बेहतर करता है. वहीं, चिया सीड और बटरमिल्क त्वचा संबंधी (chea seed in skin problem) परेशानियों से निजात दिलाने का काम करता है. इन दोनों को मिश्रण शरीर में जमा टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करता है. यह ड्रिंक पेट की समस्या को ठीक करने में रामबाण साबित होता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सारा अली अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके पर : "हम एक देश हैं, हम सभी में एक जैसी भावनाएं हैं"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com