विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2024

सफेद कपड़ों पर पड़ गए हैं चाय या कॉफी के जिद्दी दाग तो घबराएं नहीं, ये आसान टिप्स करेंगे आपकी मदद

How to remove stain from white shirt : कई बार सफेद कपड़ों पर कॉफी या चाय की छींटे लग जाते हैं, जो उभरकर चमकती हैं. ऐसे में आपकी हम ये समस्या काफी हद तक हल कर सकते हैं.

सफेद कपड़ों पर पड़ गए हैं चाय या कॉफी के जिद्दी दाग तो घबराएं नहीं, ये आसान टिप्स करेंगे आपकी मदद
Best Way to Remove Tea Stains : चाय का दाग कैसे हटाएं

Tea stain cleaning : सफेद कपड़ों (white cloth) में दाग सबसे ज्यादा दिखते हैं इसलिए लोग इस कलर के कपड़े पहनने या फिर खरीदने से पहले दस बार सोचते हैं. सोचे भी क्यों ना क्योंकि इन कपड़ों पर लगे दाग सबसे जिद्दी जो होते हैं. इन सबके बावजूद सफेद कलर के कपड़े पहनना हर किसी का शौक होता है क्योंकि दिखने में अट्रैक्टिव लगते हैं. हां लेकिन पहनने के बाद उतना ही ध्यान भी रखना पड़ता है कि कहीं कोई दाग (Stain) ना लग जाए. फिर भी कई बार दाग लग ही जाता है. कई बार सफेद कपड़ों पर कॉफी या चाय की छींटे लग जाते हैं, जो उभरकर चमकती हैं. ऐसे में आपकी हम ये समस्या काफी हद तक हल कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय (Stain removal tips) बताएंगे जिससे आप आसानी से इन दागों को हटा सकेंगे.

बेटी की शादी से पहले उसे सिखाने में बिल्कुल ना झिझकें ये 5 चीजें, फिर जीवन रहेगा खुशहाल और मिलेगी खूब तरक्की

Latest and Breaking News on NDTV

चाय या कॉफी का ताजा दाग ऐसे हटाएं 

  • अगर ताजा ही दाग लगा है और आप घर पर हैं, तो सबसे पहले तुरंत शर्ट को उतारना है और पानी में भिगो दें.
  •  अब इसपर आधा नींबू का रस डालें और चम्मच से टेलकम पाउडर डालें. 
  •  इसके बाद दांतों को साफ करने वाले ब्रश से इसे रगड़ें.
  •  आप देखेंगे दाग आसानी से छूट रहा है. मात्र 10 मिनट में चाय या कॉफी के छींटों के दाग को साफ कर देंगे.
Latest and Breaking News on NDTV


चाय या कॉफी के पुराने दाग को ऐसे करें साफ

  •  इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में बेकिंग सोडा लें. इसमें नींबू का रस मिलाकर घोल तैयार कर लें.
  • इसके बाद ब्रश की मदद से इसे दाग पर धीरे-धीरे लगाएं और स्क्रब करें.
  •  बेकिंग सोडा का मिश्रण लगाने के बाद इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें.
  • इसके बाद किसी भी वॉशिंग पाउडर की मदद से इसे रगड़ें. दाग हल्का होने लगेगा. 
  • इस प्रोसेस को 2 से 3 बार करने पर दाग पूरी तरह से गायब हो जाएगा.


वॉशिंग पाउडर में मिलाएं बर्तन धोने वाला लिक्विड

  • चाय का दाग हटाने के लिए आप 2 चम्मच वॉशिंग पाउडर में एक चम्मच बर्तन धोने वाला लिक्विड मिलाएं.
  •  अब सफेद शर्ट को हल्के गर्म पानी में भिगो दें.
  •  अब वॉशिंग पाउडर के मिश्रण में चाय के दाग वाले हिस्से को डुबो दें.
  •  रातभर इसमें कपड़े को भिगोकर रखें और सुबह ब्रश की मदद से रगड़ें. देखेंगे कि चाय का दाग साफ हो रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com