सोनम ने कान्स में पहनी सिर्फ 1850 रु. की जींस, लेकिन क्यों?
नई दिल्ली:
सोनम कपूर कान्स में धमाल मचा रही हैं. शादी के बाद यह पहला मौका है जब सोनम किसी रेड कार्पेट इवेंट में शिरकत कर रही हैं. सोनम ने कान्स में पोल्का डॉट ड्रेस में एंट्री मारी. कान्स के पहले दिन सोनम अपने फेवरेट डिज़ाइनर राल्फ एंड रूसो के ऑफ व्हाइट क्रॉप टॉप और ट्रेन लहंगे में नज़र आईं. आज वो व्हाइट डेनिम और व्हाइट शर्ट में दिखीं. आपको बता दें सोनम कपूर की ये ब्लू डेनिम उनके पति आनंद आहूजा के लेबल 'भाने' की है.
बॉलीवुड में किसी ने नहीं पहना होगा सोनम कपूर जैसा मंगलसूत्र, दिखता है ऐसा
हाल ही में सोनम कपूर ने दिल्ली के बिज़नेसमैन और शाही एक्सपोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद आहूजा से शादी की. सोनम और आनंद दोनों ही साल 2015 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. कान्स में सोनम के साथ उनके पति आनंद आहूजा नहीं हैं लेकिन दोनों इंस्टाग्राम के जरिए एक-दूसरे को याद कर रहे हैं. एक तरफ आनंद ने जहां इंस्टाग्राम स्टोरी में सोनम की फोटो डाल खुद को प्राउड हसबेंड बताया वहीं, सोनम ने भी अपने पति के लेबल की जींस को पहन प्यार को कुछ इस तरह बंया किया. इस जींस की कीमत सिर्फ 1850 रु. है. सोनम कपूर को पति आनंद ने पहनाई 90 लाख की रिंग
कान्स के पहले दिन सोनम ने राल्फ एंड रूसो का व्हाइट क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहनी.
आनंद ने भरा सोनम की मांग में सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र, देखें वीडियो
आनंद आहूजा ने फैशन ब्रैंड BHANE की शुरुआत 2012 में की. यह एक कंटेम्पररी क्लोदिंग ब्रैंड है जहां लड़के और लड़कियों दोनों के कपड़े मौजूद हैं. इस ब्रैंड में सोनम कपूर भी काफी बार नज़र आ चुकी हैं. सोनम और आनंद दोनों को ही कूल कैज़ुअल अवतार काफी पसंद है. इसी वजह से सोनम कपूर का ये फेवरेट ब्रैंड है जिसके कपड़ों में वो कई बार दिखीं, एयरपोर्ट से लेकर विदेश टूर तक, सोनम को कई बार आनंद आहूजा के लेबल में देखा गया. सोनम कपूर बनीं Mrs. Ahuja, देखें शादी की 17 वायरल फोटोज़
देखें वीडियो - सोनम कपूर और आनंद अहूजा के रिसेप्शन में पहुंचे सलमान-शाहरुख
बॉलीवुड में किसी ने नहीं पहना होगा सोनम कपूर जैसा मंगलसूत्र, दिखता है ऐसा
हाल ही में सोनम कपूर ने दिल्ली के बिज़नेसमैन और शाही एक्सपोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद आहूजा से शादी की. सोनम और आनंद दोनों ही साल 2015 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. कान्स में सोनम के साथ उनके पति आनंद आहूजा नहीं हैं लेकिन दोनों इंस्टाग्राम के जरिए एक-दूसरे को याद कर रहे हैं. एक तरफ आनंद ने जहां इंस्टाग्राम स्टोरी में सोनम की फोटो डाल खुद को प्राउड हसबेंड बताया वहीं, सोनम ने भी अपने पति के लेबल की जींस को पहन प्यार को कुछ इस तरह बंया किया. इस जींस की कीमत सिर्फ 1850 रु. है. सोनम कपूर को पति आनंद ने पहनाई 90 लाख की रिंग
कान्स के पहले दिन सोनम ने राल्फ एंड रूसो का व्हाइट क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहनी.
आनंद ने भरा सोनम की मांग में सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र, देखें वीडियो
आनंद आहूजा ने फैशन ब्रैंड BHANE की शुरुआत 2012 में की. यह एक कंटेम्पररी क्लोदिंग ब्रैंड है जहां लड़के और लड़कियों दोनों के कपड़े मौजूद हैं. इस ब्रैंड में सोनम कपूर भी काफी बार नज़र आ चुकी हैं. सोनम और आनंद दोनों को ही कूल कैज़ुअल अवतार काफी पसंद है. इसी वजह से सोनम कपूर का ये फेवरेट ब्रैंड है जिसके कपड़ों में वो कई बार दिखीं, एयरपोर्ट से लेकर विदेश टूर तक, सोनम को कई बार आनंद आहूजा के लेबल में देखा गया. सोनम कपूर बनीं Mrs. Ahuja, देखें शादी की 17 वायरल फोटोज़
देखें वीडियो - सोनम कपूर और आनंद अहूजा के रिसेप्शन में पहुंचे सलमान-शाहरुख
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं