Boss Day 2024: बॉस हमारे जीवन का एक ऐसा हिस्सा हैं जो या तो हमें बहुत पसंद होते हैं या बिल्कुल भी नहीं. लेकिन, बहुत से ऐसे बॉस भी हैं जो अपने एम्पलॉइज के लिए अंधेरे में रोशनी का काम करते हैं. करियर में आगे बढ़ते रहने का मौका तो देते ही हैं साथ ही अपनी सराहना से अच्छे-बुरे दिनों में मनोबल बढ़ाने का काम भी करते हैं. ऐसे ही बॉस (Boss) को धन्यवाद कहने का दिन है बॉस डे. हर साल 16 अक्टूबर के दिन बॉस डे मनाया जाता है. यह दिन यूं तो यूनाइटेड स्टेट्स का है लेकिन इसे दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में मनाते हैं. इस दिन को मनाने की शुरूआत यूएस में 1958 में हुई थी. इस दिन अपने बॉस को शुक्रिया कहा जा सकता है और बताया जा सकता है कि उनकी लीडरशिप ने किस तरह आपके करियर को प्रभावित किया है या बेहतर करने में अहम भूमिका निभाई है. यहां कुछ ऐसे मैसेज ( Boss Day Messages) और शुभकामना संदेश हैं जो आप अपने बॉस को भेज सकते हैं या फिर स्टेटस वगैरह पर लगा सकते हैं.
बॉस डे के शुभकामना संदेश | Boss Day Wishes 2024
लोगों को साथ लेकर चलना एक कला है
जो आप जैसे बॉस में ही हो सकती है
आप अपने हर काम से हमें प्रेरित करें
आप हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं.
हैप्पी बॉस डे!
आप एक बॉस से बढ़कर, एक संरक्षक और लीडर हैं
सबकुछ देने और करने के लिए धन्यवाद.
हैप्पी बॉस डे!
आपकी सराहना के लिए, एक साल पर्याप्त नहीं है, आपके कार्य महान हैं. आपने जो हम सबको दिया उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद बॉस
हैप्पी बॉस डे!
एक अच्छे प्रबंधक के साथ काम करना बड़ी ही खुशी की बात होती है, जो हमेशा अपने एम्प्लॉइज को सर्वश्रेष्ठ बनाने में लगा रहता है.
हैप्पी बॉस डे!
जिस तरीके से आप अपनी टीम को केंद्रित और व्यस्त रखते हैं. वह पूरी कंपनी के लिए एक बेहतरीन उदाहरण के समान है.
हैप्पी बॉस डे!
आप जैसे बॉस की,
हर किसी को चाह होती है,
आपके साथ काम करना,
एक सुखद अनुभव रहा है.
हैप्पी बॉस डे!
आपकी सराहना ने ही हमें आगे बढ़ने की राह दिखाई है
हर कठिनाई से लड़ने की कला सिखाई है.
हैप्पी बॉस डे!
हर मुश्किल में भी आपके मुस्कुराने के जज्बे ने
बुरी घड़ियों में भी आगे बढ़ने का होंसला दिया है.
हैप्पी बॉस डे!
अगर आप ना होते तो हम वो कुछ ना कर पाते जो किया है
आपने कच्ची मिट्टी को पकाकर ईमारत किया है.
हैप्पी बॉस डे!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं