विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2022

Plain lehenga को दें नया लुक, इन स्टाइलिश ब्लाउज के साथ करें पेयरअप, सबकी नजरें आप पर जाएंगी टिक

Blouse design : हम आपको यहां पर कुछ ऐसे डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको खूबसूरत और ग्लैमरस दिखाने में पूरी मदद करेंगे. जब आप पहनकर निकलेंगी तो सबकी नजरें बस आप पर ही होंगी.

Plain lehenga को दें नया लुक, इन स्टाइलिश ब्लाउज के साथ करें पेयरअप, सबकी नजरें आप पर जाएंगी टिक
Lehenga blouse : अगर आपका लहंगा बिल्कुल प्लेन है तो उसके साथ ये मल्टी कलर ब्लाउज बहुत अच्छा लगेगा.

Blouse design with lehenga : शादियों और त्योहार के मौके पर लोग लहंगा या साड़ी पहनना पसंद करते हैं. कुछ लोगों को हैवी लहंगा पसंद होता है तो कुछ को लाइट. जो लोग लाइट लहंगा पहनते हैं उसके साथ हैवी ब्लाउज पेअर करते हैं. ताकि उनका लुक सिंपल और हैवी दोनों दिखे. ऐसे में वह ऑनलाइन से लेकर बाजार तक का चक्कर काटती हैं अपने लहंगे को अट्रैक्टिव बनाने के लिए. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको खूबसूरत और ग्लैमरस दिखाने में पूरी मदद करेंगे. जब आप पहनकर निकलेंगी तो सबकी नजरें बस आप पर ही होंगी. तो चलिए देखते हैं.

अपनी अगली छुट्टियों की प्लानिंग में इन 4 ऑफबीट हिल स्टेशन पर बनाएं घूमने का प्लान

प्लेन लहंगे के साथ ब्लाउज डिजाइन

मल्टी कलर ब्लाउज

अगर आपका लहंगा बिल्कुल प्लेन है तो उसके साथ ये मल्टी कलर ब्लाउज बहुत अच्छा लगेगा. आप किसी सिंपल लहंगे के साथ पेअर करेंगी तो वह खूबसूरत लगेगा.


फ्लोरल प्रिंट 

फ्लोरल प्रिंट लहंगा भी आप प्लेन लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं. यह भी आपके लुक को इनहैंस करने का काम करेंगे. यह फूलों वाला प्रिंट ऐसा होता है जो आउट ऑफ फैशन नहीं होता है.

सिक्वेन ब्लाउज

इस ब्लाउज को भी आप प्लेन लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं. यह आजकल ट्रेंड में भी. बॉलीवुड डिवाज तो किसी भी शादी फंक्शन में इस पैटर्न के ब्लाउज को कैरी कर रही हैं. 

मिरर ब्लाउज

मिरर वाला ब्लाउज डिजाइन भी प्लेन लहंगे के साथ खूब फबेगा. यह भी आजकल चलन में है. ये ब्लाउज ना सिर्फ लहंगे बल्कि साड़ी के साथ पहननेंगी तो भी अच्छा ही लगेगा. 


 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Hindi Diwas 2024 : हिन्दी दिवस से जुड़ी ये 8 इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स नहीं होगा पता, जानिए यहां
Plain lehenga को दें नया लुक, इन स्टाइलिश ब्लाउज के साथ करें पेयरअप, सबकी नजरें आप पर जाएंगी टिक
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com