विज्ञापन

बिना पानी के भी कंबल की गंदगी को एकबार में कर सकते हैं साफ, जानिए हैक्स

हम यहां पर एक कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कंबल की धुलाई के लिए पानी की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए बिना देर किए जानते हैं...

बिना पानी के भी कंबल की गंदगी को एकबार में कर सकते हैं साफ, जानिए हैक्स
एक स्टीमर का इस्तेमाल करके कंबल की गंदगी को आसानी से साफ कर सकते हैं.

Blanket cleaning tips : सर्दी के मौसम में कंबल को धुलने के लिए कई बार सोचना पड़ता है. क्योंकि यह वजन में भारी होता है, ऐसे में इसे धोना बहुत मेहनत वाला काम होता है. धोने के बाद कंबल का वजन और बढ़ जाता है. ऐसे में हम यहां पर एक कुछ ऐसे हैक्स (kambal cleaning hacks) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कंबल की धुलाई (kambal ki dhulai kaise karen) के लिए पानी की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए बिना देर किए जानते हैं...

इन दो चीजों से बनाइए Hair oil, सफेद बाल हो सकते हैं 1 महीने में काले

सर्दी के मौसम में कैसे धोएं बिना पानी के कंबल - How to wash blankets in winter without water

आप कंबल की सफाई वैक्यूम क्लीनर से भी कर सकते हैं. इससे आप बिना पानी के इस्तेमाल से गंदे कंबलों को क्लीन कर सकते हैं. इससे आसानी से धूल मिट्टी निकल आएगी. यह तरीका आपके समय की भी बचत करेगा.

कंबलों की सफाई में बेकिंग सोडा भी आपकी मदद कर सकते हैं. बस 30 से 40 मिनट के लिए आप बेकिंग सोडा कंबल पर छिड़ककर छोड़ दीजिए. फिर आप हल्के हाथ से या फिर ब्रश की मदद से कंबल को झाड़ दीजिए. इससे कंबल बिल्कुल क्लीन हो जाएगा. 

क्लीनिंग स्प्रे से भी आप कंबल की सफाई कर सकते हैं. इस हैक को अपनाने से आपको सुखाने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके अलावा आप अगर कंबल को पानी से साफ करने से बच रहे हैं, तो इसे झाड़कर हवा में सुखा दीजिए. इससे भी कंबल से आने वाली बदबू दूर होगी और चमक भी आ जाएगी. 

एक स्टीमर का इस्तेमाल करके कंबल की गंदगी को आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप स्टीमर से कंबल को अच्छे से स्टीम करिए पहले. यह गंदगी को एकबार में साफ करेगा और कंबल को ताजगी देगा.

कंबल और रजाई पर गंदगी और धूल को जमा होने से बचाने के लिए, इनके ऊपर कवर (dust cover) जरूर डालें. यह बाहरी तत्वों से बचाए रखेगा और आपके कंबल की चमक बनाए रखेगा. इन आसान ट्रिक्स के जरिए आप बिना पानी के भी कंबल की सफाई कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com