
Celebrity Hair Care: एक्ट्रेस भाग्यश्री को उनकी अदायगी के लिए तो लोग खूब पसंद करते ही हैं लेकिन भाग्यश्री (Bhagyashree) की सोशल मीडिया प्रजेंस भी लोगों का खूब दिल जीतती है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खासतौर से भाग्यश्री एक्टिव रहती हैं. कभी स्किन केयर तो कभी सेहत से जुड़े टिप्स और हेयर केयर की सलाह भी भाग्यश्री सभी से शेयर करती हैं. अपने ऐसे ही एक वीडियो में भाग्यश्री ने बताया कि बालों का झड़ना (Hair Fall) रोकने के लिए किस तरह घर पर ही तेल तैयार किया जा सकता है. रसोई में मौजूद चीजों से इस हेयर ऑयल को बनाया जा सकता है. इस होममेड ऑयल से बालों को मजबूती मिलती है, बालों का झड़ना रुकता है, हेयर ग्रोथ होती है और डैंड्रफ जैसी स्कैल्प की दिक्कतों से भी छुटकारा मिल जाता है. अगर आपको भी सेलेब्स की तरह खूबसूरत बाल चाहिए और हेयर फॉल जैसी दिक्कतों से छुटकारा पाना है तो भाग्यश्री के बताए इस हेयर ऑयल को बना लीजिए आज है.
भाग्यश्री बनाती हैं बालों का झड़ना रोकने के लिए हेयर ऑयल | Bhagyashree Makes Hair Oil To Stop Hair Fall
भाग्यश्री बताती हैं कि रसोई में हर परेशानी का हल मिल जाता है और झड़ते बालों के लिए भी किचन की ही चीजें काम आ सकती हैं. इसके लिए आपको बस इतना करना है कि कड़ाई में एक कप नारियल का तेल (Coconut Oil) डालकर उबालें. इसमें थोड़े मेथी के दाने, करी पत्ते और गुड़हल के फूल डाल लीजिए. जब तेल अच्छे से उबल जाए तो इसे अलग शीशी में भर लें. जब तेल ठंडा हो जाए तो इसमें थोड़ा प्याज का रस (Onion Juice) मिला लें. इस तैयार तेल को एक दिन के लिए धूप में रखें. इसके बाद यह तेल सिर पर लगाया जा सकता है. इससे बालों को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं.
इस तेल से बालों को क्या-क्या फायदे मिलते हैं
नारियल का तेल - बालों को घना बनाने और हेयर डैमेज को कम करने के लिए नारियल का तेल असरदार होता है. इस तेल से फ्रिजीनेस भी कम हो जाती है.
मेथी - इस तेल को बनाने में मेथी का इस्तेमाल हुआ है. मेथी से हेयर ग्रोथ प्रोमोट होता है. बालों का झड़ना कम होता है, बालों को मजबूती मिलती है और स्कैल्प हेल्थ बेहतर होता है.
करी पत्ता - बालों को मजबूती देने और समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकने के लिए करी पत्ता (Curry Leaves) फायदेमंद होता है.
प्याज का रस - हाई सल्फर कंटेंट होने से प्याज का रस हेयर ग्रोथ स्टिम्यूलेट करता है. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और डैंड्रफ कम होने में भी असर नजर आता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं