विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 06, 2023

Collagen For Skin : 30 पार करते ही कोलेजन लेना कर दें शुरू, त्वचा फिर हो जाएगी जवां

Best collagen for skin : 30 पार करते ही स्किन, बाल और नाखूनों को हेल्दी रखने के लिए कोलेजन की जरूरत होती है. आप इन चीजों से कोलेजन लेकर खुद को जवां बना सकते हैं.

Read Time: 3 mins
Collagen For Skin : 30 पार करते ही कोलेजन लेना कर दें शुरू, त्वचा फिर हो जाएगी जवां
can collagen reverse wrinkles :आइए जानते हैं तीस के बाद कोलेजन को कैसे बनाए रख सकते हैं.

Skin care tips : तीस की उम्र के बाद शरीर में कई बदलाव आने लगते हैं. ऐसे में कुछ जरूरी प्रोटीन के बनने की क्षमता कम होने लगती है जिसके कारण कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती है. इस उम्र के बाद बॉडी में कोलेजन (Collagen) का स्तर बनाए रखना जरूरी हो जाता है. यह एक आवश्यक प्रोटीन है जो सेल और टिश्यू की मरम्मत करता है. बॉडी को पर्याप्त मात्रा में इस प्रोटीन के नहीं मिलने से सेल के आकार बिगड़ सकते हैं. स्किन पतली हो सकती है और लिंगामेंट लचीलापन खो सकते हैं. आइए जानते हैं तीस के बाद कोलेजन को कैसे बनाए रख सकते हैं, जिससे आपकी स्किन जवां (tips for young skin) दिखती रहेगी.

Dry skin में लाना है नमी तो करें ये खास उपाय, नहीं पड़ेगी महंगी क्रीम की जरूरत

rbqef79o

स्किन रहेगी जवां


तीस के बाद कोलेजन का स्तर कम होने के कारण स्किन का लचीलापन कम होने लगता है. यही झुर्रियों और फाइन लाइन्स की शुरुआत होती है. कोलेजन को संतुलित रखने से स्किन में लोच बनी रहेगी. यह त्वचा में नमी को लॉक करके रखता है.

गर्मी में यह 5 चीजें तो नहीं खा रहे हैं आप, पड़ सकते हैं बीमार

हड्डियों और मांसपेशियों रखेगा स्वस्थ


कोलेजन हड्डियों को मजबूती प्रदान करने की क्षमता रखता है. इससे उम्र के साथ हड्डियों को होने वाली क्षति की गति धीमी हो जाती है. एंटी इंफ्लेमेटरी गुण के कारण मांसपेशियों को हेल्दी रखता है जिससे जोड़ों के दर्द, गठिया जैसी परेशानियां नहीं होती हैं.

आंत की सेहत में सुधार


कोलेजन आंतों के माइक्रोफ्लोरा (अच्छे बैक्टीरिया)को बेहतर बनाए रखता है. इससे आंत को ठीक तरह से काम करने में मदद मिलती है.

दिल की सेहत


कोलेजन दिल की सेहत भी बनाए रखता है. यह ब्लड वेसल्स की दीवारों को मजबूत बनाए रखता है.

c1mla8i

कमियों पर नियंत्रण


कोलेजन उम्र के साथ शरीर में होने वाली कमियों को ठीक करने में अहम भूमिका निभा कर सेहत की पूरी देखभाल करता है. इससे स्किन, नाखून और बाल ही नहीं हड्डियां, मसल्स, गट और सेल्स जैसी अंदरूनी अंग भी सेहतमंद रहते हैं.

कोलेजन बढ़ाने वाले फूड्स


कुछ ऐसे फूड्स हैं जिनमें कोलेजन प्राकृतिक रूप से पाया जाता है. इनमें चना, मशरूम, कोको, आंवला, पत्ता गोभी, कुट्टू, काजू, टमाटर, अनानास और संतरा शामिल हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रवीना टंडन को मिला पद्मश्री, राष्टपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित


  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कुछ भी करके वजन कम नहीं हो रहा है तो आज से इस तरह से चलना कर दें शुरू, होने लगेंगे पतले
Collagen For Skin : 30 पार करते ही कोलेजन लेना कर दें शुरू, त्वचा फिर हो जाएगी जवां
Baby Boy Names: अपने बेट को दें ‘अग्न’ से शुरू होने वाले ये यूनिक नाम, जानिए इन बेहतरीन नामों के अर्थ
Next Article
Baby Boy Names: अपने बेट को दें ‘अग्न’ से शुरू होने वाले ये यूनिक नाम, जानिए इन बेहतरीन नामों के अर्थ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;