विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 06, 2023

Dry skin में लाना है नमी तो करें ये खास उपाय, नहीं पड़ेगी महंगी क्रीम की जरूरत

Skin care tips : ड्राई स्किन वालों की त्वचा पर सूखापन होने के कारण चमक नहीं रहती है और कील मुंहासे निकलते रहते हैं जिसके कारण पूरी त्वचा पर दाग के निशान हो जाते हैं.

Read Time: 3 mins
Dry skin  में लाना है नमी तो करें ये खास उपाय, नहीं पड़ेगी महंगी क्रीम की जरूरत
इस पैक में मौजूद हल्दी में हीलिंग (haldi ke fayde) गुण होते हैं.

Dry skin care tips : त्वचा के 4 प्रकार होते हैं- तैलीय त्वचा (Normal Skin), रुखी त्वचा(Dry Skin), सामान्य त्वचा (Normal Skin) और मिली-जुली त्वचा (Combination Skin), संवेदनशील त्वचा (Sensitive Skin). इन सब में सबसे ज्यादा परेशानी ड्राई स्किन वालों को हाती है. इनकी त्वचा पर सूखापन होने के कारण चमक नहीं रहती है और कील मुंहासे निकलते रहते हैं जिसके कारण पूरी त्वचा पर दाग के निशान हो जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे होममेड मास्क (home made mask) के बारे में बता रहे हैं जिसे आप चेहरे पर अप्लाई करके स्किन को हाइड्रेट कर सकती हैं. 

ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

  • इस पैक को बनाने के लिए आप दो चुटकी हल्दी, आधा चम्मच शहद और एक छोटा चम्मच बादाम का तेल छोटी बाउल में मिक्स कर लीजिए.

  • अब आप इस मास्क को चेहरे औऱ गर्दन तक में अच्छे से लगा लीजिए. फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए फिर जब सूख जाए तो पानी हाथों में लगाकर पैक को गीला कर लीजिए फिर सर्कुलर मोशन में 2 से 3 मिनट चेहरे को मसाज दीजिए औऱ साफ ठंडे पानी से धोकर चेहरे को मॉइश्चराइज कर लीजिए. इस पैक को हफ्ते में 1 से 2 बार जरूर लगाएं. परिणाम अच्छे प्राप्त होंगे. 

पैक के लाभ क्या हैं

  • इस पैक में मौजूद हल्दी में हीलिंग (haldi ke fayde) गुण होते हैं, ऐसे में यह आपकी त्वचा को संक्रमण से बचाएगी और बादाम तेल चेहरे को नेचुरल तरीके से हाइड्रेट करेगा. साथ ही चेहरे पर दाग धब्बे (acne prone) की निकलने भी कम हो जाएंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती के मद्देनज़र राज्यों को जारी की एडवाइजरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
73 किलो था वजन 6 महीने में घटाकर कर लिया 55, अब दोनों बेटियों को है इन पर नाज
Dry skin  में लाना है नमी तो करें ये खास उपाय, नहीं पड़ेगी महंगी क्रीम की जरूरत
Home Remedies : इस नुस्खे से बहुत आसानी से चेहरे की झाइयां हो सकती हैं कम, रूटीन में फॉलो करने की है जरूरत
Next Article
Home Remedies : इस नुस्खे से बहुत आसानी से चेहरे की झाइयां हो सकती हैं कम, रूटीन में फॉलो करने की है जरूरत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;