अब रेगुलर फेशियल को छोड़िए और ट्राई कीजिए मेडिकेटेड फेशियल, यहां जानें क्यों है बेहतर

Benefits of Medicated Facial: इसे मेडी फेशियल और मेडिकल फेशियल भी कहा जाता है. मेडिकेटेड फेशियल नॉर्मल फेशियल से बिल्कुल अलग होता है. चलिए जानते हैं मेडिकेटेड फेशियल करवाना क्यों होगा आपके लिए फायदेमंद.

अब रेगुलर फेशियल को छोड़िए और ट्राई कीजिए मेडिकेटेड फेशियल, यहां जानें क्यों है बेहतर

Benefits of Medicated Facial : मेडिकेटेड फेशियल के हैं फायदे.

खास बातें

  • मेडिकेटेड फेशियल को मेडिकल और मेडी फेशियल भी कहा जाता है.
  • रेगुलर फेशियल की तुलना में मेडिकेटेड फेशियल है बेहतर.
  • मेडिकेटेड फेशियल स्किन एक्सपर्ट्स के द्वारा किया जाता है.

Benefits of Medicated Facial : हर कोई एक सुंदर, हेल्दी और ग्लोइंग स्किन चाहता है. इसके लिए आपकी एक ब्यूटी रूटीन (beauty tips) भी होगी. फेशियल इसका एक सबसे अच्छा उपाय है. फेशियल से हमारे चेहरे से डस्ट पार्टिकल्स दूर होते हैं और चेहरा हाइड्रेटेड रहता है. इससे चेहरे में चमक आती है और स्किन हेल्दी (facial for glowing skin) रहता है. अगर आप भी अपने स्किन को हेल्दी रखने के लिए रेगुलर फेशियल का सहारा लेती हैं तो रुकिए, अब आपको मेडिकेटेड फेशियल (medicated facial) को ट्राई करना चाहिए. चलिए जानते हैं ये रेगुलर फेशियल से कैसे बेहतर है और क्या है इसके फायदे.

पतले बालों को कर देती हैं मोटा ये 3 हरी चीजें, जान लीजिए इनके नाम और इस्तेमाल का तरीका

क्या है मेडिकेटेड फेशियल

मेडिकेटेड फेशियल रेगुलर फेशियल की तुलना में ज्यादा कारगर होता है. ये त्वचा पर हुए किसी भी तरह के विकार को दूर करने के लिए डिजाइन किया गया है. ये सभी तरह के स्किन के लिए सुरक्षित होता है. मेडिकेटेड फेशियल स्किन एक्सपर्ट्स के द्वारा किया जाता है. 

मेडिकेटेड फेशियल के फायदे

3l95k6po
  • इसमें सीरम का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इसका असर लंबे समय तक रहता है.
  • इस फेशियल से आपको 48 से 72 घंटो के लिए अंदर रिजल्ट देखने को मिलता है. 
  • स्किन हाइड्रेटेड और हेल्दी होते हैं.
  • अगर आपका चेहरा ढीला है तो इस फेशियल को जरूर करें, इससे चेहरे में कसावट आती है.
  • यह हमारे चेहरे से डस्ट पार्टिकल्स को दूर करता है और चेहरा मुलायम और सुंदर दिखता है 
  • इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं.
  • इससे चेहरे से मुंहासे, झुर्रियां और दाग धब्बे दूर होते हैं.
  • इसमें एंटी एजिंग प्रॉपर्टी होती है जो हमें उम्र से पहले बूढ़ा नहीं दिखने देती.
  • ये पूरी प्रक्रिया दर्दरहित होती है.
  • इससे मूड अच्छा होता है.
  • इस फेशियल को करवाने के बाद आप मेकअप भी कर सकती हैं. लेकिन अगर मेकअप एक दिन के बाद किया जाए तो ज्यादा बेहतर होगा. (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.