विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2021

Benefits Of Camphor: 2 रुपये का कपूर बदल सकता है आपकी जिंदगी, इसके चमत्कारी गुण जान हो जाएंगे हैरान

Camphor Benefits: एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर कपूर हमारे लिए कई तरीके से फायदेमंद है. प्राकृतिक औषधि नाम से मशहूर कपूर शरीर व दिमाग दोनों को दुरुस्त रखने में मददगार है. वहीं जोड़ों के दर्द, जलने-कटने व अन्य कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए भी कपूर लाभकारी प्राकृतिक औषधि है.

Benefits Of Camphor: 2 रुपये का कपूर बदल सकता है आपकी जिंदगी, इसके चमत्कारी गुण जान हो जाएंगे हैरान
Benefits Of Camphor: स्किन इंफेक्शन के साथ-साथ दिमाग शांत में कारगर है कपूर
नई दिल्ली:

हिंदू परंपरा में कपूर का धार्मिक महत्व है. यह पूजन-पद्धतियों का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. कपूर (Camphor) का मुख्य इस्तेमाल पूजा के दौरान आरती में किया जाता है. कपूर में काफी तेज गंध होती है और यह एक अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ है. निर्माण की प्रक्रिया के आधार पर और अलग-अलग देशों में कपूर के अलग प्रकार मिलते हैं. कपूर का पेड़ सदाबहार होता है, जिसका विकास काफी तेजी से होता है. कपूर का तेल भी कई समस्याओं के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है. इसका साइंटिफिक नाम सिनामोमस कैफोरा (Cinnamomum Camphora) होता है, जो कि लॉरेसी (Lauraceae) कुल से ताल्लुक रखता है. कपूर रंगहीन, सफेद या पारदर्शी स्वरुप में चूर्ण या चौकोर आकृति का होता है. बहुत कम लोग जानते हैं कपूर का इस्तेमाल कई दवाइयां बनाने में भी किया जाता है. यहां हम आपको कपूर (Bhimseni Kapoor Patanjali) के फायदे और गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं.

एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर कपूर

सर्दी के मौसम में पुराने ऊनी कपड़ों को कीड़ों आदि से सुरक्षित रखने के लिए भी कपूर का प्रयोग किया जाता है. इन सबके अलावा कपूर के बहुत-से औषधीय गुण भी होते हैं. एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर कपूर हमारे लिए कई तरीके से फायदेमंद है. प्राकृतिक औषधि नाम से मशहूर कपूर शरीर व दिमाग दोनों को दुरुस्त रखने में मददगार है. वहीं जोड़ों के दर्द, जलने-कटने व अन्य कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए भी कपूर लाभकारी प्राकृतिक औषधि है. कपूर का इस्तेमाल खास तौर से हवन पूजन और कई ब्यूटी उत्पादों में खुशबू के साथ ही ठंडाई के लिए किया जाता है. इस सब के अलावा कपूर और इसके तेल के कुछ चमत्कारिक लाभ भी हैं, जो कमाल के हैं.

दो तरह के होते हैं कपूर

आमतौर पर आपने दो तरह के कपूर देखे होंगे, एक तो वो जिसे पूजा-पाठ में इस्तेमाल किया जाता है और दूसरा वो जिसे कपड़ों में रखा जाता है. पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने वाला कपूर प्राकृतिक होता है, जिसे भीमसेनी कपूर कहा जाता है, जबकि कपड़ों में रखा जाने वाला कपूर कृत्रिम होता है, जिसे कई तरह के केमिकल्स से बनाया जाता है. ये कपूर के बहुत ही साधारण इस्तेमाल हैं, जबकि इसके कई बड़े फायदे भी हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे. कपूर के बड़े फायदे जानने से पहले आपको कपूर की कुछ सामान्य खासियत जरूर जाननी चाहिए.

कपूर के फायदे (Benefits of camphor)

  • त्वचा की खुजली व जलन के लिए.
  • बालों के लिए फायदेमंद.
  • जोड़ों के दर्द से राहत.
  • मुंहासों से राहत.
  • दरार वाली व कटी एड़ियां.
  • सिर दर्द में भी कपूर का इस्तेमाल किया जाता है.
  • आंखों की समस्या में कारगर है कपूर.
  • चेहरे से दाग मिटाने में भी होता है कपूर का प्रयोग.
  • फोड़े-फुंसी ठीक करने में कारगर.
  • शरीर में सूजन कम करने के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जाता है.
  • रूसी और बाल झड़ना रोकने में फायदेमंद.
  • लू लगने पर कपूर का प्रयोग.
  • बवासीर के इलाज में कपूर का प्रयोग.
  • मच्छरों को भगाने के लिए कपूर का उपयोग.
  • खांसी से राहत पाने में कपूर के फायदे.
  • नाक से खून बहने की भीमसेनी कपूर के फायदे.
  • गठिया के दर्द से आराम के लिए कपूर का उपयोग.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: