विज्ञापन

मोहब्‍बत में दूर‍ियां बढ़ने लगी हैं, तो समझ जाइए लवर चाहता है ब्रेकअप, यह है New Breakup Trend

Banksying: सोशल मीडिया के दौर में रिश्ते भी अलग अलग पड़ाव से गुजरते हैं. आपने भी कई तरह के रिलेशनशिप ट्रेंड्स के बारे में पढ़ा और सुना होगा. ऐसा ही एक ट्रेंड है बैंक्सीयिंग. जो रिश्ते को ऐसे मोड़ पर ले आता है जब फासलों बेवजह बढ़ते जाते हैं.

मोहब्‍बत में दूर‍ियां बढ़ने लगी हैं, तो समझ जाइए लवर चाहता है ब्रेकअप, यह है New Breakup Trend
र‍िश्‍तों में आ रही दूर‍ियों ने बनाया है नया ट्रेंड.

New Breakup Trend Banksying: रिश्ते खत्म होना आम बात है, लेकिन जब कोई बिना कुछ कहे चुपचाप दूर होने लगे, तो वो और भी ज्यादा तकलीफदेह होता है. आजकल रिश्तों में एक नया ट्रेंड (New Relationship trend) सामने आया है, जिसे ‘बैंक्सीयिंग' कहा जा रहा है. इसमें एक पार्टनर धीरे-धीरे इमोशनली दूर होता है और फिर अचानक रिश्ता (Breakup Kaise Karen) तोड़ देता है. न कोई बात, न कोई सफाई. आइए जानें कि आखिर ये ट्रेंड क्यों बढ़ रहा है और इसका असर लोगों पर कैसे पड़ रहा है.

क्या है बैंक्सीयिंग, उदाहरण से समझें (What Is Banksying)

राहुल (काल्पनिक नाम) और नेहा (काल्पनिक नाम) कई सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में थे. कॉलेज के दिनों में शुरू हुई इनकी लव स्टोरी को लोग अक्सर मिसाल के तौर पर देखते थे. दोस्त, रिश्तेदार और सोशल मीडिया पर लोग इन्हें #CoupleGoals मानते थे. लेकिन अब, 12 साल बाद, राहुल को लगने लगा है कि कुछ ठीक नहीं चल रहा. नेहा अब पहले जैसी नहीं रही. वो घंटों घर से बाहर रहती है, बात करने से कतराती है और अक्सर काम का बहाना बनाकर दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताती है. राहुल को लगने लगा है कि नेहा जानबूझकर उससे दूरी बना रही है. लेकिन अगर ब्रेकअप करना है, तो वो सीधा क्यों नहीं बोल रही?

Latest and Breaking News on NDTV

शायद इसका जवाब है एक नया ब्रेकअप ट्रेंड - ‘बैंक्सीयिंग'.

बैंक्सीयिंग एक ऐसा ट्रेंड है जिसमें कोई एक पार्टनर धीरे-धीरे रिश्‍ते से दूरी बनाना शुरू कर देता है. बिना कुछ कहे या साफ तौर पर ब्रेकअप की बात किए. फिर एक दिन अचानक रिश्ता तोड़ने की खबर सुना देता है. इस दौरान वो खुद तो ब्रेकअप को पूरी तरह प्रोसेस कर चुका होता है. लेकिन दूसरा पार्टनर पूरी तरह से चौंक जाता है.
नेहा के रवैये को देखकर ऐसा लगने लगा है कि शायद वो भी यही कर रही है. उसने पहले धीरे-धीरे बातचीत कम की, फिर इमोशनली दूर हो गई और अब ज़्यादातर वक्त बाहर बिताती है. राहुल समझ ही नहीं पा रहा कि अचानक से सब बदल कैसे गया.


अब सवाल उठता है कि आखिर लोग ऐसा क्यों करते हैं?

इसके कई कारण हो सकते हैं


1.    सामना करने से बचना - कुछ लोग मुश्किल बातों से भागते हैं. उन्हें ब्रेकअप जैसी बातों को सीधे बोलना भारी लगता है. इसलिए चुपचाप हट जाना उन्हें आसान लगता है.
2.    डिजिटल दूरी आसान - आज के जमाने में किसी को ब्लॉक करना, चैट डिलीट करना और सोशल मीडिया से मिटा देना बहुत आसान है. इससे ऐसा लगता है मानो वो इंसान हमारी जिंदगी से ही चला गया हो.
3.    तेजी से बदलती दुनिया - आजकल लोग रिश्तों को भी 'यूज एंड मूव ऑन' की तरह देखने लगे हैं. अगर कोई रिश्ता थोड़ा भी मुश्किल लगने लगे, तो लोग बिना बात किए निकल जाते हैं.
4.    इमोशनल गहराई से डर - कुछ लोग भावनाओं में गहराई नहीं चाहते. जब भी कोई रिश्ता गंभीर होने लगता है. वो खुद को बचाने के लिए दूरी बना लेते हैं.
5.    फिल्मों और सोशल मीडिया का असर - कई बार फिल्मों या शोज में ये दिखाया जाता है कि अचानक से गायब हो जाना. किसी रिश्ते को छोड़ देना. एक ‘कूल' या ‘ड्रामैटिक' तरीका है. लोग इसे स्टाइलिश मानने लगते हैं जबकि ये असल में इमोशनल इममैच्योरिटी है.

इस ट्रेंड की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि जो इंसान रिश्ते में होता है. उसके लिए ये अनुभव बहुत दर्दनाक होता है. न बात होती है, न क्लोजर मिलता है. बस एक दिन सब खत्म हो जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com