विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2024

आपका बच्चा याद किया हुआ अब नहीं भूलेगा और क्लास में करेगा टॉप, बस अपनाइए ये ट्रिक्स

Increase concentration and memory power :आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिससे बच्चे की मेमोरी पॉवर बूस्ट हो सकती है

आपका बच्चा याद किया हुआ अब नहीं भूलेगा और क्लास में करेगा टॉप, बस अपनाइए ये ट्रिक्स
बच्चे को रिवीजन करने के लिए भी कहें. इससे उसे चीजें आसानी से याद होंगी.

How to boost child memory : आजकल ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चे की कमजोर याददाश्त (weak memory problem) को लेकर बहुत परेशान रहते हैं. क्योंकि कमजोर मेमोरी पॉवर बच्चे की एकेडेमिक पर बुरा असर डालती है. इसके चलते एग्जाम में कम नंबर आते हैं, जिससे रिजल्ट खराब होता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिससे बच्चे की मेमोरी पॉवर बूस्ट हो सकती है. वाइपर को पहनाइए मोजा, घर के ये 5 काम चुटकियों में हो जाएंगे, नहीं करनी पड़ेगी एक्स्ट्रा मेहनत

कैसे करें मेमोरी पॉवर बूस्ट

बच्चे की याददाश्त अच्छी करने के लिए आपको उसकी पढ़ाई इंट्रेस्टिंग बनानी होगा. आपको उन्हें ग्रुप स्टडी के लिए मोटिवेट करना है. जब बच्चा ग्रुप में पढ़ता है, तो उसकी सोचने समझने की शक्ति मजबूत होती है.इससे उसका मानसिक विकास बेहतर होता है.

दूर की चीजें देखने में आंखों पर डालना पड़ रहा है बहुत जोर, तो खाइए बादाम के साथ यह एक चीज, 1 महीने में हो जाएगी आई साइट मजबूत

- अगर आपको बच्चे को पढ़ाई में मन लगाना है, तो उसे लगातार पढ़ने के लिए नहीं बैठने देना है, बीच-बीच में ब्रेक के लिए बोलना है. उस ब्रेक में फिजिकल एक्टिविटी कराइए , इससे बच्चे का दिमाग शार्प होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

- बच्चे को रिवीजन करने के लिए भी कहें. इससे उसे चीजें आसानी से याद होंगी. यह ट्रिक बच्चे को एग्जाम में अच्छे नंबर लाएगी. इसके अलावा आप बच्चे को खुद से नोट्स बनाने के लिए कहें. इससे ब्रेन की अच्छी एक्सरसाइज होती है. बच्चे की याददाश्त तेज करने के लिए उसे याद करके लिखने के लिए बोलिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com