Unique name for baby boy : माता-पिता बनना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है. आपको अपने बच्चे की हर छोटी से बड़ी चीज का ख्याल रखना पड़ता है, ताकि वह एक अच्छा इंसान बन सके. अभिभावक के रूप में आपकी जिम्मेदारी बच्चे को एक अच्छा और अर्थपूर्ण नाम देने के साथ होती है. क्योंकि नाम से बच्चे का व्यक्तित्व काफी हद तक प्रभावित होता है इसलिए सोच समझकर नाम रखना जरूरी होता है. ऐसे में हम यहां पर बेबी ब्वॉय नाम की लिस्ट साझा कर रहे हैं, जो पवित्र ग्रंथ भगवद्गगीता से प्रभावित हैं.
महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-https://special.ndtv.com/kumbh-2025-171/श्रीमद्भगवद्गीता से बेबी ब्वॉय नाम की लिस्ट - List of baby boy names from Shrimad Bhagavadgita
अर्जुन - अर्जुन, श्री कृष्ण के प्रिय साथी और महान योद्धा, जिन्होंने गीता में भगवान श्री कृष्ण ने उपदेश दिया.
कृष्ण - भगवान श्री कृष्ण का नाम.
संजय - गीता के वार्ताकार, जिन्होंने धृतराष्ट्र से युद्ध भूमि की घटना का विवरण दिया.
योगेश - गीता में भगवान श्री कृष्ण ने योग के महत्व को बताया.
विश्वरूप - भगवान श्री कृष्ण का दिव्य रूप, जिसे अर्जुन ने गीता के दौरान देखा.
कृष्णेश्वर - भगवान कृष्ण का एक अन्य नाम.
सत्येन्द्र - सत्येंद्र का मतलब "सत्य का स्वामी" होता है.
व्यास - महाभारत के रचयिता और गीता के संकलनकर्ता.
अमीश- इस नाम का अर्थ होता है सच्चा और भरोसेमंद वाला इंसान.
अद्वैत- जो सबसे अलग और अनूठा होता है.
अच्युत- यह भी भगवान श्रीकृष्ण का नाम है.
गिरधर- यह नाम भगवान श्रीकृष्ण का है.
केशव - इस नाम को भी रख सकते हैं. यह भी श्रीकृष्ण के सुंदर नामों में से एक है.
मुरली- यह भगवान श्रीकृष्ण का नाम है.
माधव- यह नाम भी रख सकते हैं.
अग्रणी - वह व्यक्ति जो हर काम में सबसे आगे रहता है.
पलाश- यह नाम भी यूनिक है. यह एक पेड़ का नाम है जिसके फूल से रंग बनता है.
अगर आप अपने बच्चे को संस्कारवान बनाना चाहते हैं तो इन नामों को चुन सकते हैं, जो बिल्कुल अलग और मीनिंगफुल हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं