विज्ञापन
This Article is From May 30, 2022

क्या आप अपने बच्चे के लिए एक अच्छा सा नाम ढूंढ रही हैं, यहां से लीजिए इंटरेस्टिंग आइडियाज

Baby name : मां-बाप बनने के बाद लोगों की सबसे बड़ी चिंता होती है कि वह बच्चे का नाम क्या रखें. इसके लिए वह लोगों से विचार विमर्श करते हैं क्योंकि, नाम का असर जीवन पर गहरा पड़ता है. ऐसे में यहां आपको कुछ निक नेम आइडियाज दिए जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आएंगे.

क्या आप अपने बच्चे के लिए एक अच्छा सा नाम ढूंढ रही हैं, यहां से लीजिए इंटरेस्टिंग आइडियाज
यहां पर बच्चों के इंटरेस्टिंग यूनिक NICK Name आइडियाज दिए गए हैं.

Baby Nick Name : घर में जब नन्हा मेहमान आता है तो सभी अपनी पसंद से अलग-अलग नामों से पुकारने लगते हैं. मुन्ना, सोना, हीरा, लल्ला आदि प्यार भरे नामों से पुकारने लग जाते हैं. आपको बता दें कि नाम का व्यक्तित्तव पर गहरा प्रभाव पड़ता है, इसलिए लोग नाम का चुनाव बहुत सोच-विचार कर करते हैं. ऐसे में हम आपको यहां कुछ ऐसे नामों की लिस्ट दे रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने लाडले और लाडली का घर पर पुकारने वाला नाम रख सकते हैं, तो ये रहे निकनेम (Nick name for kids) आइडियाज.

बच्चों के निकनेम | Nick name ideas

यूरी - (Yuri)
युग -(Yug)
यूडी- (Yudi)
वेद - (Ved)
माही- (Mahi)
कबीर- (Kabir)
हंसल - (Hansal)
हेलेन - (helan)
लूसी - (Luci)
आलिया (Alia)
आर्य (Arya)
परी (Pari)
सुंदरी (Sundari)
सुबि (Subi)
लवी (Lovey)
सिंपल (Simpal)
स्वीटी (Sweety)
डॉली (Dolly)
लाडो (Ladu)
सीमा (Seema)
रिक्की (Ricky)
अंशु (Anshu)
यशी (Yashi)
दिप्ती (Dipti)
कैंडी (Candy)
हनी (Honey)
किट्टी (kitty)
इभा (Ibha)
कस्तूरी (Kasturi)
कल्कि (Kalki)
एली (Eli)
ड्डू (Dudo)
मिष्टी (Mishti)
श्री (Shree)
पिया (Piya)
आदि (Adi)
कूहु (Kuhoo)

बच्चों के ऑफिशियल नाम | Official names for Child

अंतिका  (Antika)
अंश    (Ansh)
अंसल (Ansal)
अक्षिता (Akshita)
अग्रजा (Agraja)
अदिरा (Adira)
अजिरा (Azira)
अजीता (Azita)
अतिकी (Atiki)
विजेता  (Vizeta)
युवान (Yuvaan)
जिविन (Zivin)
मिराया (Miraya)
दीया (Diya)
अहाना (Ahana)
अबोली (Aboli)
सायली (Cyli)
केतकी (Ketaki)
जूही (Juhi)
पुष्पा (Pushpa)
आलोक (Alok)
आरुषि (Arushi)
आभा (Abha)
आहना (Ahana)
आदि (Adi)
अभय (Abhay)
अभिनय (Abhinay)
अभीर (Abhir)
अभिसार (Abhisaar)
अभिरूप (Abhirup)
अभिनिवेश (Abhinivesh)
महिका (Mahika)

अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

कैजुअल आउटफिट में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का दिखा अलग अंदाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com