Child upset stomach : बच्चे जब छोटे होते हैं तो उन्हें कई सेहत संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कभी बुखार तो कभी सर्दी लगी रहती है. सबसे ज्यादा पेट की समस्या (upset stomach) बच्चों में देखने को मिलती है. कभी पेट में दर्द तो कभी लूज मोशन, वहीं कभी ऐंठन शुरू हो जाती है. ऐसे में माएं बहुत ज्यादा परेशान हो जाती हैं. अगर आपके बच्चे को भी है पेट की समस्या तो यहां पर हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा जा रहे हैं जिसको अपनाकर अपने बच्चे को पेट की समस्या से राहत दिला पाएंगी.
बच्चों की पेट की समस्या के घरेलू उपचार
- बच्चों को जब भी पेट में दर्द और ऐंठन हो तो उसे अजवाइन पानी दे सकते हैं. इससे उसे तुरंत राहत मिल जाएगी. बस आप आधा कप अजवाइन पानी अच्छे से उबालकर उसे छान लें फिर अपने बच्चे को दे दीजिए.
- इलायची भी पेट की समस्या से निजात दिलाने में सहायक साबित होती है. जब भी बच्चे के पेट में कोई तकलीफ हो तो उसे इलायची वाली दूध दे सकती हैं. आपको बता दें कि इलायची में आयरन, फाइबर, पोटैशियम, मैग्रीशियम और विटामिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.
- पेट की सिंकाई भी आसान तरीका है गैस और दर्द की समस्या से निजात दिलाने में. इसके लिए आपको वॉटर बॉटल लेना है और पेट पर सेंकना शुरू कर देना है. इससे तुरंत आराम मिलेगा.
- अदरक भी इस समस्या से निजात दिलाने में सहायक है. बस आपको अदरक के रस में शहद मिलाकर बच्चे को देना है खाने के लिए. इससे काफी हद तक पेट को आराम मिलेगा. तो अब से जब भी आपके बच्चे को पेट की समस्या हो ये घरेलू उपचार अपना सकती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
प्रेगनेंट आलिया भट्ट का ब्लैक आउटफिट में दिखा खास अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं