विज्ञापन

चेहरे के दाग-धब्बे मिटा देगा बेसन, बस इन 2 चीजों को मिलाकर लगा लें चेहरे पर

Besan Face Packs: बेसन को सही तरह से लगाया जाए तो चेहरे के दाग-धब्बे हल्के होने लगते हैं. यहां जानिए किस-किस तरह से चेहरे पर बेसन के फेस पैक्स लगा सकते हैं.

चेहरे के दाग-धब्बे मिटा देगा बेसन, बस इन 2 चीजों को मिलाकर लगा लें चेहरे पर
Face Packs For Dark Spots: दाग-धब्बे हटाने के लिए ऐसे लगाएं बेसन.

Skin Care: बेसन (Besan) त्वचा की देखभाल के लिए एक बहुत प्रभावी और प्राकृतिक सामग्री है. इसे भारतीय घरेलू नुस्खों में सदियों से इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर बेसन को सही तरीके से चेहरे पर लगाया जाए तो यह न केवल दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है बल्कि यह त्वचा से जुड़ी कई अन्य समस्याओं को भी दूर करने में सहायक है. बेसन त्वचा के लिए कई प्रकार से लाभकारी होता है जैसे यह डेड स्किन सेल्स को हटाने, एक्सेस ऑयल को कंट्रोल करने, टैनिंग को कम करने और स्किन के पीएच लेवल को बेहतर करने में मदद करता है.

मूली के साथ अगर खा लीं ये 4 चीजें, तो सेहत सुधरने के बजाय हो जाएगी खराब

दाग-धब्बे हटाने के लिए बेसन | Besan For Dark Spots Removal

यहां पर कुछ बेसन से बने फेस पैक्स के बारे में बताया गया है, जो त्वचा को निखारने और सुंदर बनाने में मदद कर सकते हैं.

बेसन, दही और हल्दी

यह फेस पैक सूखी और डल त्वचा के लिए बेहतरीन है. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा के दाग-धब्बों को कम करते हैं. एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच बेसन लें. इसमें एक चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी मिलाएं. इसे अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह फेस पैक त्वचा को नमी प्रदान करता है, टैनिंग को कम करता है और त्वचा के दाग-धब्बों (Dark Spots) को धीरे-धीरे हल्का करता है.

ये नुस्खे भी आते हैं काम

एलोवेरा और बेसन - एलोवेरा के एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन C तथा E त्वचा को गहरी देखभाल देते हैं. यह पैक खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनकी त्वचा पर मुंहासे, जलन या किसी तरह की सूजन हो. एक चम्मच बेसन में एक चम्मच एलोवेरा जैल मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 10 से 15 मिनट तक रखें. फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह फेस पैक (Face Pack) त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, मुंहासों को शांत करता है और त्वचा की रंगत को निखारता है.

बेसन और मुल्तानी मिट्टी - ऑयली त्वचा वाले लोगों के लिए यह पैक बहुत प्रभावी होता है. मुल्तानी मिट्टी (Fuller's Earth) त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी को बाहर निकालने में मदद करती है जिससे त्वचा ताजगी महसूस करती है. एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) लें और इसमें एक चम्मच बेसन डालें. इसे पानी के साथ अच्छे से मिक्स करें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर सूखने दें. फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह पैक चेहरे का अतिरिक्त तेल हटाता है, स्किन की टैनिंग को कम करता है और त्वचा को साफ करके ताजगी से भर देता है.

बेसन और टमाटर - अगर आपको चेहरे पर टैनिंग की समस्या है तो यह पैक आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. टमाटर में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा के रंग को हल्का करने में मदद करते हैं. एक टमाटर को अच्छे से पीसकर उसका रस निकाल लें. इसमें 1 से 2 चम्मच बेसन डालकर एक पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट तक लगाएं और फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें. यह पैक टैनिंग को कम करता है, चेहरे की गंदगी को बाहर निकालता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है. 

बेसन के अन्य फायदे

ऑयल कंट्रोल- बेसन का उपयोग ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है क्योंकि यह स्किन से अतिरिक्त तेल को सोखता है. 
एक्सफोलिएशन- यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है और त्वचा को एक्सफोलिएट करता है जिससे त्वचा मुलायम और साफ हो जाती है.
त्वचा को निखारना- बेसन से बने फेस पैक्स त्वचा को निखारने में बेहद कारगर होते हैं. यह त्वचा पर जमे मैल को भी हटाते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com