विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 21, 2023

दूर की चीजें देखने के लिए आंखों पर डालना पड़ रहा है जोर, अब इस पाउडर से वॉश करिए आंखें, नजर आने लगेगा सबकुछ साफ

Eyesight remedies : हम यहां पर एक ऐसे पाउडर से आंख धुलने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको दूर रखी चीज साफ दिखाई पड़ने लग जाएगी. तो आइए जानते हैं त्रिफला पाउडर के बारे में.

Read Time: 3 mins
दूर की चीजें देखने के लिए आंखों पर डालना पड़ रहा है जोर, अब इस पाउडर से वॉश करिए आंखें, नजर आने लगेगा सबकुछ साफ
त्र‍िफला चूर्ण (trifala churna benefits) का सेवन 500 एमजी से 1 ग्राम तक ही कर सकते हैं एक दिन में.

Food for strong eye sight : स्क्रीन टाइम बढ़ने और लाइफस्टाइल में गड़बड़ी के कारण कम उम्र में ही लोगों की आंख की रोशनी कमजोर हो रही. यहां तक की स्कूल जाने वाले बच्चों की आंखों पर मोटे पावर वाले चश्मे चढ़ जा रहे हैं. आपकी भी अगर दूर की नजर कमजोर पड़ रही है,  तो फिर हम यहां पर एक ऐसे पाउडर से आंख धुलने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे दूर रखी चीज साफ दिखाई पड़ने लग जाएगी. तो आइए जानते हैं त्रिफला पाउडर के बारे में.बढ़ती उम्र में दलिया का सेवन हड्डियां करेगा मजबूत, एक और है गजब का फायदा, जानकर आज ही कर लेंगे डाइट में शामिल

त्रिफला पाउडर के फायदे | Benefits of Triphala Powder

अगर आपको आंखों में भारीपन या धुंधलापन महसूस हो रहा है, तो फिर सुबह उठकर त्रिफला के पानी से आंखों को धो लीजिए. इससे आपकी दूर की रोशनी तेज होगी और हैवीनेस भी कम होगी. इसके अलावा और भी हैं फायदे-

  • आंखों में होने वाली सूजन (Ophthalmia) और दर्द से छुटकारा म‍िलता है.
  • इसमें एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण मौजूद होते हैं जो आंखों में होने वाले इंफेक्‍शन से बचाव करते हैं. 
  • इस चूर्ण में व‍िटाम‍िन सी और एंटीऑक्‍सीडेंट्स भी मौजूद होते हैं. जो लोग लैपटॉप पर लगातार काम करते हैं, उनको त्र‍िफला चूर्ण का सेवन रोज करना चाह‍िए.
Latest and Breaking News on NDTV

त्रिफला चूर्ण कैसे बनाएं | how to prepare trifala churna

  • इसको बनाने के लिए 20 ग्राम हरड़, 40 ग्राम बहेड़ा और 80 ग्राम आंवला चाहिए. अब आप इन सारी सामग्रियों को पीसकर पाउडर बना लीजिए. फिर इन्हें छननी से छानकर जार में स्टोर कर लीजिए. 

ऐसे भी कर सकते हैं त्रिफला का सेवन | uses of trifala churna

  • आप इस पाउडर में शहद और घी मिलाकर सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा आप रात में गुनगुने पानी में एक चम्मच त्रिफला चूर्ण मिलाकर छोड़ दीजिए. फिर सुबह में इससे आंख धो लीजिए.

एक दिन में कितना त्रिफला चूर्ण का करें सेवन | How much Triphala powder should be consumed in a day?

  • त्र‍िफला चूर्ण का सेवन 500 एमजी से 1 ग्राम तक ही कर सकते हैं एक दिन में.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बरसात में किचन सिंक से कीड़े ना निकलें, इसके लिए बस आजमाकर देख लीजिए चायपत्ती का यह नुस्खा 
दूर की चीजें देखने के लिए आंखों पर डालना पड़ रहा है जोर, अब इस पाउडर से वॉश करिए आंखें, नजर आने लगेगा सबकुछ साफ
Father’s day 2024: आज है फादर्स डे, इन मैसेजेज को भेजकर ख़ास बना दीजिये पापा का दिन
Next Article
Father’s day 2024: आज है फादर्स डे, इन मैसेजेज को भेजकर ख़ास बना दीजिये पापा का दिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;