विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2022

Anger control tips: अगर बात बात पर आप गुस्से से हो जाते हैं आग बबूला, तो अपनाएं यह घरेलू तरीका, कुछ ही देर में हो जाएंगे एकदम कूल

Anger Management Tips : गुस्सा रिश्तों और सेहत दोनों का ही दुश्मन होता है. अगर आपके लिए भी अपना गुस्सा काबू करना मुश्किल होता जा रहा है तो ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे.

Anger control tips: अगर बात बात पर आप गुस्से से हो जाते हैं आग बबूला, तो अपनाएं यह घरेलू तरीका, कुछ ही देर में हो जाएंगे एकदम कूल
how to control anger : इस तरह पा सकते हैं आप अपने गुस्से पर काबू.

Healthy Tips: कहते हैं गुस्सा खुशियों का दुश्मन होता है, उसकी भी जो करता है और उसकी भी जो गुस्सा सहता है. ऐसे कितने ही मौके हैं जहां आपने गुस्सा ना किया होता तो शायद स्थिति कुछ और होती. अगर आपको भी छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आता है और आपका गुस्से (Anger) से सिर फटने लगता है तो आपको भी अपने गुस्से को काबू में करना सीख लेना चाहिए. इसमें तो कोई दोराय नहीं कि रिश्ते भी गुस्से से ही खराब होते हैं. अगर आप उनमें से हैं जो मानते हैं कि गुस्सा हद से ज्यादा बढ़ने लगा है तो ये टिप्स आपके बेहद काम आएंगे. 

यह भी पढ़ें- गर्मियों में जब स्किन होने लगे बहुत ज्यादा ड्राई तब काम आते हैं ये 4 फेस पैक, चेहरे पर आती है नेचुरल नमी 

गुस्सा कंट्रोल करने के टिप्स | Tips To Control Anger

समय लें 

जब बहुत ज्यादा गुस्सा आए तो अपने लिए समय निकालें और शांति से बैठें. इससे आपको तेजी से आ रहा गुस्सा थोड़ा कम होगा और आप आगे क्या करना है या स्थिति को कैसे हैंडल करना है शांत दिमाग से सोच सकते हैं. 

मन में चीजें ना दबाएं

जब व्यक्ति मन में चीजें (Grudges) दबाए रखता है तो उसका एक जगह का गुस्सा दूसरी जगह निकलता है. सामने वाले व्यक्ति को अपने मन की बात कह देने से आप मन में चीजें नहीं रखेंगे और आपका गुस्सा किसी और पर नहीं निकलेगा. 

तनाव को कम करें

जब व्यक्ति बहुत तनाव (Stress) में रहने लगता है तो गुस्सा भी आसानी से आने लगता है. जरा-जरा सी बात पर चिड़चिड़ाहट भी इसी कारण से होती है. 

बोलने से पहले सोचें

ये बहुत सुनी-सुनाई बात लगती है लेकिन ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर आपको बहुत ज्यादा गुस्सा आए और आप किसी को कुछ कहना-सुनाना चाहें तो उससे पहले कुछ देर अच्छे से सोच-विचार करें कि क्या सचमुच यह कहने की जरूरत है या नहीं, या फिर इसका परिणाम क्या होगा, आदि. 

गिनती करें

बहुत तेज गुस्सा आने पर धीरे-धीरे 1 से 100 तक गिनती करनी चाहिए. इससे आपको रिलेक्स होने का समय मिलता है. 

गाने सुनना 

अपने फेवरेट गाने सुनना भी बहुत गुस्से वाली स्थिति में आपको शांत करता है. आपके मन को अच्छा महसूस होता है और आपका गुस्सा कम होने लगता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

क्‍यों लोगों ने कम किया एक्‍सरसाइज रूटीन? यास्मीन कराचीवाला से जानें अपने लिए सही एक्‍सरसाइज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com