विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2022

इस अमेरिकी की तमिल सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान, Viral Video में साउथ इंडियन खाना ऑर्डर करता नजर आया शख्स

Viral Video: इस अमेरिकी की तमिल सुनकर आपको भी अपने कानों पर विश्वास नहीं होगा. यकीन ना हो तो खुद देख लीजिए. 

इस अमेरिकी की तमिल सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान, Viral Video में साउथ इंडियन खाना ऑर्डर करता नजर आया शख्स
American Speaking Tamil: सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है तमिल बोलते इस शख्स का वीडियो. 

Viral Video: जब बात खाने की आती है तो हम सभी को अलग-अलग देशों के मशहूर पकवान खाने का बहुत शौक होता है. हम अपने देश में भी किसी इटैलियन या कोरियन रेस्टॉरेंट में जाते तो हैं लेकिन ऑर्डर अपनी भाषा या आमतौर पर इंग्लिश में ही करते हैं. लेकिन, हालिया वायरल वीडियो में दिख रहा यह शख्स हम सभी से इस मामले में अलग है. यह अमेरिकी यूट्यूबर (American YouTuber) एक साउथ इंडियन रेस्टॉरेंट में गया और वहां तमिल (Tamil) भाषा में खाना ऑर्डर करने लगा. जितनी हैरानी आपको यह बात सुनकर हो रही है उतनी ही रेस्टॉरेंट में मौजूद लोगों को भी हो रही थी. 


वीडियो में दिख रहे यूट्यूबर ने रेस्टॉरेंट (Restaurant) के मालिक को भी अपनी फर्राटेदार तमिल से हक्का-बक्का कर दिया. वीडियो में यह शख्स एक नहीं बल्कि 4 तमिल भाषी रेस्टॉरेंट, या जहां साउथ इंडियन खाना मिल जाता है, गया और तमिल में बातचीत करने लगा. डोसा बेचने वाले ऐसे ही एक फूड कार्ट पर जब मालिक ने अपनी ही भाषा में इस यूट्यूबर को सुना तो हैरान रह गया. यूट्यूबर ने इस कार्ट से डोसा और उत्तपम ऑर्डर किया था. 


दूसरे रेस्टॉरेंट के मालिक ने जब यूट्यूबर को तमिल बोलते सुना तो उसे फ्री में ही खाना देने के लिए कहने लगा. यहां यूट्यूबर ने प्याज का रवा डोसा खाया और उसके लाजवाब स्वाद का लुत्फ उठाया. इसके बाद चेट्टीनाड कुईजीन से इंस्पायर्ड रेस्टॉरेंट में उसने चेट्टीनाड करी से पेट भरा. जब एक महिला ने इस अमेरिकी को तमिल बोलते सुना तो उनके लिए भी अपने कानों पर विश्वास करना मुश्किल हो गया. आखिर में श्रीलंका के तमिल रेस्टॉरेंट में जाकर चिकन और रोटी खाकर यूट्यूबर ने वीडियो को खत्म किया. कुछ समय पहले इसी तरह के पंजाबी बोलने वाले विदेशी की वीडियो भी वायरल हुई थी. दूर देश में अपनी भाषा बोलते हुए किसी को सुनकर हैरानी होना तो लाजमी है. 

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com